पटना: नवरात्रि (Sharad Navaratri) का त्यौहार चल रहा है. इस दौरान राजधानी पटना (Patna) में फूलों की डिमांड (Flowers in Demand) काफी बढ़ जाती है. मांग बढ़ने के साथ ही दाम भी काफी बढ़ गए हैं. व्यापारी मांग को पूरी करने के लिए विभिन्न जिलों से फूल मंगवा रहे हैं. स्टेशन स्थित फूल की मंडी में दूरदराज से लोग फूल की खरीदारी के लिए पहुंचते हैं. यहां से छोटे-छोटे दुकानदार भी फूल को थोक भाव में ले जाकर बाजारों में बेचने का काम करते है. इस बार फूल की कीमत दोगुनी हो गई है. जिस कारण से श्रद्धालुओं की जेब पर असर पड़ रहा है. जिस वजह से श्रद्धालु पहले की अपेक्षा फूल की खरीदारी कम कर रहे है.
ये भी पढ़ें: महाअष्टमी के दिन पटनदेवी के दरबार पहुंचे CM नीतीश, बिहार की प्रगति के लिए की कामना
फूल के व्यापारियों ने बताया कि नवरात्र में फूलों की मांग काफी बढ़ी हुई है और बाजार ठीक-ठाक है. गेंदा के फूल की डिमांड नवरात्रि में प्रत्येक दिन रहती है. हंलाकि अड़हुल, कमल, बेला, रातरानी फूल भी खूब बिक रहे हैं. कमल का फूल इस दिन माता को अर्पित किया जाता है. जिसकी वजह से कमल का फूल भी खूब बिक रहा है और दाम भी बढ़ गया है.
फूल व्यापारी का कहना है कि बारिश और खराब मौसम की वजह से गेंदा के फूल का पौधा काफी खराब हो गया है, जिस कारण से फूल की कीमत बढ़ी हुई है. हाल के दिनों में जिस तरह से मौसम खराब हुआ था, इस वजह से फूलों के बाजार गर्म है. बारिश के कारण फूलों पर इसका सीधा असर पड़ा. फूल का कम उत्पादन होने से कीमत में उछाल आया है. जिस कारण से श्रद्धालु कम ही फूल खरीद रहे हैं.
पिछले साल से फूल व्यापारियों पर कोरोना का भी काफी असर पड़ा है, क्योंकि धार्मिक स्थल भी बंद था. हालांकि इस साल पहले की अपेक्षा दुर्गा पूजा में काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है. भले ही पूजा सामग्री के साथ-साथ फूलों की कीमत में उछाल आया है, लेकिन बाजार में रौनक दिख रही है. फूलों के किसान ओर व्यापारियों का कारोबार भी पटरी पर लौटता दिख रहा है.
जहां तक फूलों की कीमतों की बात करें तो पहले गेंदा की माला 10 में मिलती थी, आज 20 से 30 में मिल रही है. कमल के फूल की आज काफी मांग है, जिस कारण से दाम काफी बढ़ा हुआ है. 2 रुपए पीस में बिकने वाला कमल 4 से 5 रुपए में बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: बिहार में भी गूंजने लगा बंगाल के ढाक का ताल, अलग-अलग तरीकों से हो रही मां दुर्गा की पूजा
वहीं, श्रद्धालुओं का मानना है कि नवरात्र है. ऐसे में भले ही फूलों की कीमत बढ़ जाए लेकिन जितनी जरूरत है उसी अनुसार से खरीदारी कर रहे हैं. यानी कि भक्त अपने सामर्थ के अनुसार मां की पूजा-आराधना कर रहे हैं. पहले से ही कोरोना ने लोगों की कमर तोड़ रखी है और लोग महंगाई से लड़ रहे हैं. अब ऐसे में पूजा के दौरान भी बढ़ती कीमतें उन्हें थोड़ा परेशान कर रही हैं. हालांकि इसके बावजूद उनके उत्साह और भक्ति भाव में कोई कमी नहीं दिख रही है.