विधानसभा उपचुनाव: JDU के सभी दिग्गजों को प्रचार में उतारने की तैयारी - JDU spokesperson Nikhil Mandal
बिहार में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-Election) के लिए जेडीयू (JDU) ने कमर कस ली है. जेडीयू का कहना है कि प्रचार में पार्टी के टॉप लीडर मोर्चा संभालेंगे. पढ़ें रिपोर्ट..
पटना: 30 अक्टूबर को बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) की 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-Election) के लिए जदयू (JDU) ने पूरी ताकत लगानी शुरू कर दी है. पार्टी के सभी टॉप लीडर चुनाव प्रचार में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी चुनाव प्रचार में मोर्चा संभालेंगे.
ये भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री जमा खान का दावा- 'हम जीतेंगे उपचुनाव, महागठबंधन है स्वार्थ का गठबंधन'
जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल का कहना है कि हम लोग नीतीश कुमार के 16 साल के कार्यों को लेकर ही जनता के बीच जाएंगे. उपचुनाव विधानसभा चुनाव के 11 महीने बाद ही हो रहा है, इसलिए जनता फिर से जदयू पर ही विश्वास जताएगी यह तय है.
''मुख्य चुनाव हो या उपचुनाव हम लोग प्रचार में हमेशा 100% लेकर जाते हैं और हमारी पार्टी के टॉप लीडर तो प्रचार में जाएंगे ही. एनडीए के घटक दल के टॉप लीडर भी चुनाव प्रचार में रहेंगे. मुख्यमंत्री के विकास कार्यों को लेकर ही हम लोग प्रचार में जाएंगे. मुख्यमंत्री ने 16 सालों में जो कार्य किया है, वह हमारे लिए मॉडल है.''- निखिल मंडल, जदयू प्रवक्ता
ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान से अमन हजारी और तारापुर से राजीव कुमार सिंह होंगे NDA उम्मीदवार
उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने वाला है. अभी नॉमिनेशन की भी तैयारी हो रही है और उसके बाद प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी तैयार हो रही है. निखिल मंडल ने कहा कि कहीं कोई लड़ाई नहीं है. हम लोगों की जीत तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों स्थानों पर पक्की है. 2010 से दोनों सीट हम लोगों के पास रही है और अभी भी बहुत कुछ बदला नहीं है, क्योंकि कुछ महीने बाद ही चुनाव हो रहा है. जनता का हम लोगों के प्रति पूरा विश्वास है.
बता दें कि जदयू के लिए तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों सीट प्रतिष्ठा का विषय बनी हुई है, इसलिए जदयू अपनी तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. उम्मीदवारी की घोषणा के समय भी एनडीए के बिहार के सभी दिग्गज नेता प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे और अब आगे प्रचार में भी एनडीए के सभी दिग्गज नेताओं को भी उतारने की कोशिश हो रही है.