पटना: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. ठंड और शीतलहर को देखते हुए पटना के डीएम ने 2 जनवरी तक जिले के सभी स्कूल को बंद करने का आदेश दिया है.
जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे. डीएम कुमार रवि ने ठंड की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया है.
कड़ाके की ठंड से लोग परेशान
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से करीब 6 से 7 डिग्री तक कम रह रहा है. जिसकी वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली अंतर रह गया है. लोगों के स्वास्थ्य पर ठंड से प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इससे बुजुर्ग और बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: पटना में कई जगह लगे प्रकाश पर्व के पोस्टर, श्रद्धालुओं का स्वागत करते दिख रहे सीएम नीतीश
ठंड से कई जिलों का स्कूल बंद
पटना के डीएम ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर किया है. वहीं, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मोतिहारी सहित अन्य जिलों में पहले ही स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया जा चुका है.