पटना: दरभंगा रेलवे जंक्शन (Darbhanga Railway Station) के पार्सल में हुए धमाके के बाद पटना रेलवे जंक्शन (Patna Railway Station) सहित पटना रेल एसपी के जोन में आने वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है.
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए रेल एसपी विकास वर्मन (SP Vikas Varman) ने बताया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए उनके जोन में आने वाले सभी रेल थानों को अलर्ट मोड में रहने के आदेश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: 13 दिन में 4 जिलों में 4 धमाके, शराब सूंघने में लगी पुलिस को नहीं मिल रही बमों
कपड़े के एक बंडल में विस्फोट
इसके साथ ही सभी रेल थाना और उसके परिसर के साथ-साथ पार्सल रूम में भी स्निफर डॉग के साथ संदिग्ध वस्तुओं की चेकिंग करने के आदेश जारी किए गए हैं. बता दें कि 17 जून को दरभंगा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर कपड़े के एक बंडल में विस्फोट हुआ था. कपड़े का यह बंडल सिकंदराबाद से सुफियान नाम के व्यक्ति ने बुक करवाया था.
आतंकी एंगल की जांच
बताया जाता है कि यह विस्फोट कपड़े के बंडल में एक छोटी सी बोतल के केमिकल से हुआ था. इस पूरे मामले में आतंकी एंगल की जांच की जा रही है. इसी मामले को देखते हुए पटना रेल जोन के सभी रेल थानों को वर्तमान स्थिति को देखते हुए अलर्ट मोड पर रखने के आदेश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Darbhanga Blast: बोले बीजेपी नेता, 'बिहार के खिलाफ हो रही है साजिश'
सुरक्षा के नाम पर खिलवाड़
ईटीवी भारत की टीम ने सोमवार को प्रमुखता के साथ खबर चलाई थी कि पटना जंक्शन पर सुरक्षा के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है. ना ही इस जंक्शन पर आने-जाने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है और ना ही यात्रियों के सामानों की जांच की जा रही है.
"लॉकडाउन के कारण और मेंटेनेंस के अभाव में पटना रेलवे स्टेशन पर लगाए गए लगेज स्कैनर मशीन में खराबी आने के कारण इसे हटा लिया गया था. जल्द ही पटना जंक्शन पर लगेज स्कैनर मशीन को स्थापित कर आने-जाने वाले यात्रियों के सामानों की स्कैनिंग शुरू कर दी जाएगी"- विकास वर्मन, रेल एसपी
कई एजेंसियां जांच में जुटीं
दरभंगा जंक्शन पर 17 जून को हुए धमाके की कई एजेंसियां जांच कर रही हैं. तेलंगाना एटीएस द्वारा पार्सल भेजने वाले व्यक्ति का स्केच तैयार करवाया गया है. इसे बिहार एटीएस से साझा किया गया है.
ये भी पढ़ें: Darbhanga Blast Update: हैदराबाद पहुंची दरभंगा ब्लास्ट की जांच की आंच, आज पहुंचेंगे रेल DSP
अपराधियों से स्केच का मिलान
बिहार एटीएस के द्वारा स्थानीय प्रशासन को स्केच भेजा गया और पुराने अपराधियों से स्केच का मिलान किया जा रहा है. बिहार दरभंगा के जीआरपी की टीम हैदराबाद पहुंचकर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर पूरी जानकारी प्राप्त करेगी. ईटीवी भारत को मिली विशेष सूत्रों से जानकारी के अनुसार पार्सल भेजने वाले व्यक्ति का जो मोबाइल नंबर ट्रेस हुआ है, वह यूपी के शामली से जुड़ा हुआ है. दरभंगा मामले में एटीएस यूपी के शामली में भी जांच कर सकती है.
किसी प्रकार की नहीं है व्यवस्था
बता दें कि बिहार में 13 दिनों में 4 जिलों में हुए चार धमाकों (Blast in Bihar) के बाद सोमवार को ईटीवी भारत की टीम ने पटना रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लिया. पटना जंक्शन पर सुरक्षा जांच के नाम पर किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: 13 दिनों में 4 बम ब्लास्ट ने सुरक्षा एजेंसियों के उड़ाए होश, ऐसी है पटना जंक्शन पर सुरक्षा
एक के बाद एक बम धमाके
इस जंक्शन पर चार पहिया वाहनों में लगे विस्फोटक को पकड़ने वाली मशीन तो जरूर लगाई गई है लेकिन आने-जाने वाले यात्रियों के बैग की जांच नहीं की जा रही है. जंक्शन पर आने वाले यात्रियों ने भी इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि उनके बैग के सामानों की जांच नहीं की गयी. पूर्व में पटना जंक्शन पर बैग स्कैनर मशीन से जांच की व्यवस्था थी लेकिन बाद में उसे भी हटा लिया गया.
ये भी पढ़ें: दरभंगा स्टेशन पर सिकंदराबाद से ट्रेन से आए पार्सल में धमाका, मची अफरा-तफरी
दरभंगा और सिवान में भी विस्फोट
बांका के मदरसा में हुए धमाके की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि अररिया में विस्फोट हो गया. चंद दिनों बाद दरभंगा और सिवान में भी धमाका हुआ. इन धमाकों में आतंकी कनेक्शन की बात भी सामने आ रही है. एनआईए और आईबी जैसी एजेंसियां जांच में लगी हैं.