पटना: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (Patna University student union) में काफी कम समय शेष बचा है. शनिवार यानी कल 19 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ऐसे में मतदान केंद्रों और मतगणना केंद्र पर अंतिम चरण में तैयारी चल रही है. छात्र संघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय के 14 कांस्टीट्यूएंसी में कुल 51 बूथ तैयार किए गए हैं. जहां कुल 24523 छात्र-छात्राएं मतदान करेंगे. चुनाव में कुल 306 बैलट बॉक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है और मतदान की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से दिन के 2:00 बजे तक चलेगी.
ये भी पढ़ें- पीयू छात्र संघ चुनाव में 'बिरयानी' की Entry, जमकर खाओ.. मस्त होकर वोट दो
PU छात्र संघ चुनाव की सभी तैयारियां पूरी : विश्वविद्यालय के वीसी ने जानकारी दी है कि 2:00 बजे तक जो छात्र-छात्राएं मतदान केंद्र पर कतार में खड़े होंगे. वह 3:00 बजे तक मतदान कर पाएंगे और उसके बाद 3:00 बजे से मतदान केंद्र से बैलेट बॉक्स सुरक्षित उठना शुरू हो जाएगा. पटना कला एवं शिल्प महाविद्यालय में मतगणना केंद्र बनाया गया है. जहां सभी बैलेट बॉक्स सुरक्षित भेजे जाएंगे. पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी (Patna University Vice Chancellor) ने जानकारी दी कि मतदान केंद्रों के आसपास विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए 70 की संख्या में मजिस्ट्रेट, 50 पुलिस अधिकारियों के साथ 50 जवानों को तैनात किया गया है. छात्र संघ चुनाव को लेकर पटना के जिलाधिकारी और एसएसपी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया है और उन लोगों की बैठक भी हुई है.
पीयू छात्रसंघ चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में भी नामांकन सत्र चल ही रहा था. ऐसे में कई ऐसे छात्र हैं जो हाल ही में नामांकन दर्ज कराएं हैं और उनका कॉलेज आईडी कार्ड नहीं बना है. ऐसे छात्रों को जिस मतदान केंद्र पर इनका नाम दर्ज है, वहां पर अपना एडमिशन का रसीद और कोई पहचान पत्र लेकर जाना होगा और इसके माध्यम से वह मतदान कर सकते हैं. इसके अलावा संबंधित कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा डमी आइडेंटी कार्ड भी इशू करा कर मतदान कर सकते हैं.
'मतदान की प्रक्रिया काफी सरल है, 6 पदों के लिए 6 बैलट बॉक्स हैं. जिस भी उम्मीदवार को चुनना है, उसके नाम के आगे क्रॉस कर देना है और फोल्ड करके बैलट बॉक्स में डाल देना है. हर पद के लिए बैलट पेपर का कलर अलग होगा और कुल छह कलर के बैलेट पेपर यूज किए जाएंगे. पिंक, लाइट ग्रीन, ग्रीन, येलो, लाइट येलो और वाइट कलर के बैलेट पेपर यूज किए जाएंगे. मतदान के लिए बॉल पॉइंट का ब्लैक और ब्लू पेन ही यूज किया जा सकता है.' - प्रोफेसर गिरीश चौधरी, कुलपति
'मतदान की प्रक्रिया काफी सरल है' : कुलपति प्रोफेसर गिरीश चौधरी (Professor Girish Kumar Chowdhary) ने कहा कि वह सभी छात्र-छात्राओं से अपील करेंगे कि मतदान करने जरूर आएं और जो उम्मीदवार उनके नजरिए से अच्छा हो बिना किसी दबाव में आए हुए उसे मतदान करें. प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि छात्र संघ चुनाव के दौरान एक दिन कॉलेज कैंपस में 1 छात्र दो गुटों की झड़प में घायल हो गया, यह दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी जांच विश्वविद्यालय में कमेटी बनाकर की जा रही है. इसके अलावा एक दिन गंगा देवी गर्ल्स हॉस्टल के पास एक उम्मीदवार की गाड़ी पर दूसरे उम्मीदवार के समर्थकों की ओर से लाठी और पत्थर चलाने की भी घटना घटी लेकिन इसमें कोई घायल नहीं हुआ. प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है और जहां भी कहीं झड़प का माहौल बन रहा है, वहां पुलिस पहुंच जा रही है और मामले को शांत करा ले रही है.
'सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस की पैनी नजर' : प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि 1 दिनों पूर्व उनके घर पर कुछ छात्र संगठन की ओर से धरना प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी गई, इसके साथ ही दहशत फैलाने की साजिश भी हुई जिससे उनके परिवार के लोग डर गए. पटना विश्वविद्यालय के छात्र ऐसा करेंगे उन्होंने सोचा भी नहीं था और इस घटना से वह काफी आहत हैं. उन्होंने इस मामले को लेकर थाने में आवेदन भी दिया है. बताते चलें कि इस घटना में छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मनीष कुमार के खिलाफ पुलिस 107 के तहत कार्रवाई कर रही है. कुलपति गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि शाम 4:00 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और देर रात तक रिजल्ट जारी कर देने की तैयारी है.
मतदान केंद्र के पास पुलिस की तैनाती : उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र के बाहर तीनों तरफ से बांस-बल्ले की बैरिकेडिंग कर ली गई है ताकि मतगणना के दौरान मतगणना केंद्र के पास सड़क पर वाहनों का परिचालन ना हो. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी रहेगी. छात्र संघ चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. बताते चलें कि छात्र संघ चुनाव में सेंट्रल पैनल के 5 पदों के लिए कुल 36 उम्मीदवार हैं. इसमें अध्यक्ष पद पर 7 उम्मीदवार, उपाध्यक्ष पद पर 8 उम्मीदवार, महासचिव के पद पर 9 उम्मीदवार, संयुक्त सचिव के पद पर 6 उम्मीदवार और कोषाध्यक्ष के पद पर 6 उम्मीदवार हैं. प्रत्येक मतदान केंद्र पर 6 बैलट बॉक्स होंगे. जिसमें पांच सेंट्रल पैनल और एक कॉलेज काउंसलर के पद के लिए होगा. कॉलेज काउंसलर के बैलट बॉक्स की काउंटिंग कॉलेज कैंपस में ही प्रभारी इलेक्शन ऑफिसर की निगरानी में होगी.