ETV Bharat / state

बिहार में वज्रपात से 83 लोगों की मौत, सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने जताया दुख

राज्य में वज्रपात से 83 लोगों की मौत हो गई. इस पर सीएम सहित तमाम राजनीति दलों ने शोक संवेदना व्यक्त की है. वहीं, हम और आरजेडी ने मुआवजे की राशि बढ़ाने की मांग की तो कांग्रेस ने मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट को लेकर सावधानी बरतने की अपील की. इसके अलावा बीजेपी और जेडीयू ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

all political party leaders mourn the death of people due to thunderclap
वज्रपात से लोगों की मौत पर कई पार्टी के नेताओं ने व्यक्त की संवेदनाएं
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 1:11 AM IST

पटना: बिहार में वज्रपात से अलग-अलग जिलों में 83 लोगों की मौत हो गई है. इस पर मुख्यमंत्री के साथ सभी राजनीतिक दलों ने दुख जताया है. सीएम ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

इसके अलावे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने राज्य की जनता से मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट को लेकर सावधानी बरतने की अपील की. साथ ही उन्होंने सरकार की ओर से घोषित मुआवजा राशि जल्द भुगतान करने की मांग की है.

डॉ. मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

मंत्री ने जताया दुख
सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने वज्रपात से लोगों की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा से मानव जीवन को बड़ी क्षति होती है. मुख्यमंत्री ने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए सभी आश्रितों को मुआवजा राशि देने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. जलवायु परिवर्तन हमारी सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है और इस पर सरकार लगातार काम कर रही है. साथ ही नीरज कुमार ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जो भी गाइडलाइन जारी की जा रही है, लोग उसका शत-प्रतिशत पालन कर सरकार को सहयोग करें. प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए सतर्क रहना बहुत जरूरी है.

नीरज कुमार, मंत्री, बिहार सरकार

हम ने मुआवजे की राशि बढ़ाने की मांग की
वज्रपात से लोगों की मौत को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने काफी दुखद बताया है. हम प्रवाक्ता विजय ने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना जताया. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि मुआवजा की राशि जल्द से जल्द मृतक के परिजनों को दी जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि मुआवजे की राशि 4 से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाए क्योंकि मरने वालों में अधिकांश गरीब किसान और दलित परिवार के लोग हैं. जो खेतों में काम करने या मजदूरी करने निकले थे.

विजय यादव, प्रवक्ता, हम

'सरकार मृतक के परिजनों की मदद के लिए है तत्पर'
इसके साथ ही वज्रपात से मरने वालों के प्रति बीजेपी ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि 83 लोगों की मौत पर हम सभी मर्माहत हैं. बिहार सरकार मृतकों के परिजन की सहायता के लिए तत्पर है.

निखिल आनंद, प्रवक्ता, बीजेपी

पटना: बिहार में वज्रपात से अलग-अलग जिलों में 83 लोगों की मौत हो गई है. इस पर मुख्यमंत्री के साथ सभी राजनीतिक दलों ने दुख जताया है. सीएम ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

इसके अलावे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने राज्य की जनता से मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट को लेकर सावधानी बरतने की अपील की. साथ ही उन्होंने सरकार की ओर से घोषित मुआवजा राशि जल्द भुगतान करने की मांग की है.

डॉ. मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

मंत्री ने जताया दुख
सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने वज्रपात से लोगों की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा से मानव जीवन को बड़ी क्षति होती है. मुख्यमंत्री ने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए सभी आश्रितों को मुआवजा राशि देने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. जलवायु परिवर्तन हमारी सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है और इस पर सरकार लगातार काम कर रही है. साथ ही नीरज कुमार ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जो भी गाइडलाइन जारी की जा रही है, लोग उसका शत-प्रतिशत पालन कर सरकार को सहयोग करें. प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए सतर्क रहना बहुत जरूरी है.

नीरज कुमार, मंत्री, बिहार सरकार

हम ने मुआवजे की राशि बढ़ाने की मांग की
वज्रपात से लोगों की मौत को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने काफी दुखद बताया है. हम प्रवाक्ता विजय ने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना जताया. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि मुआवजा की राशि जल्द से जल्द मृतक के परिजनों को दी जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि मुआवजे की राशि 4 से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाए क्योंकि मरने वालों में अधिकांश गरीब किसान और दलित परिवार के लोग हैं. जो खेतों में काम करने या मजदूरी करने निकले थे.

विजय यादव, प्रवक्ता, हम

'सरकार मृतक के परिजनों की मदद के लिए है तत्पर'
इसके साथ ही वज्रपात से मरने वालों के प्रति बीजेपी ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि 83 लोगों की मौत पर हम सभी मर्माहत हैं. बिहार सरकार मृतकों के परिजन की सहायता के लिए तत्पर है.

निखिल आनंद, प्रवक्ता, बीजेपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.