ETV Bharat / state

Bihar Weather Update : बिहार के इन जिलों में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना, रहें सावधान - Rain started in Bihar

बिहार में पिछले एक महीने से जारी गर्मी का कहर अब खत्म हो गया है. सूबे के कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है. वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी भी जारी की है. साथ ही कुछ जगहों पर तेज आंधी और मेघ गर्जन की संभावना है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 10:44 PM IST

पटना: बिहार में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. पिछले 20 दिनों से प्रदेश भीषण हीटवेव की चपेट में जल रहा था. मंगलवार शाम के बाद से ही एक-दो जिलों में बारिश के साथ मौसम ने करवट ले ली है. बुधवार को बांका, मुंगेर, पटना, भागलपुर, नवादा आदि जिलों में बारिश शुरू हो गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी भी जारी की है.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: आज से मानसून सक्रिय, 24 जून तक के लिए मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट

कई जिलों में वज्रपात और तेज आंधी की चेतावनी: सारण, गया, पटना, नवादा, बांका, भोजपुर, नालंदा, मुंगेर सहित कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ-साथ वज्रपात और तेज आंधी की चेतावनी भी जारी की गई है. इस दौरान इन जिलों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश भी होगी. ऐसे मौसम को देखते हुए लोगों से अपील की गई है कि वह घरों से बाहर पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहे हैं. घरों से न निकले या फिर सुरक्षित स्थानों पर शरण ले लें.

पिछले एक महीन से हो रहा बारिश का इंतजार: पिछले एक महीने से सूबे में भीषण गर्मी पड़ रही थी. इसके साथ ही बार-बार मानसून के देर से आने की संभावना जताई जा रही थी. पूरा प्रदेश हीटवेव की चपेट में था. हर जिले में हीटवेव के कारण कई लोगों की जान चली गई. पूरे प्रदेश की बात करें तो इस बार गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाया और सैकड़ों लोगों की जिंदगी लील ली. लोगों को बस राहत की बूंद का इंतजार था. मंगलवार से ही सूबे में बारिश शुरू हो गई है. अगले पांच दिनों तक इसी तरह कई जिलों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान है. साथ-साथ वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है.

बिपरजॉय के कारण ठहर गया था मानसून: बिहार में 18 जून से पहले ही मानसून का प्रवेश हो गया था, लेकिन गुजरात के तट पर आए चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण मानसून किशनगंज, पूर्णिया के पास सीमांचल में ही ठहर कर रह गया था. बिपरजॉय तूफान के जाने के बाद मौसम वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि अब धीरे-धीरे मानसून का पूरे बिहार में विस्तार होगा.

पटना: बिहार में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. पिछले 20 दिनों से प्रदेश भीषण हीटवेव की चपेट में जल रहा था. मंगलवार शाम के बाद से ही एक-दो जिलों में बारिश के साथ मौसम ने करवट ले ली है. बुधवार को बांका, मुंगेर, पटना, भागलपुर, नवादा आदि जिलों में बारिश शुरू हो गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी भी जारी की है.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: आज से मानसून सक्रिय, 24 जून तक के लिए मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट

कई जिलों में वज्रपात और तेज आंधी की चेतावनी: सारण, गया, पटना, नवादा, बांका, भोजपुर, नालंदा, मुंगेर सहित कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ-साथ वज्रपात और तेज आंधी की चेतावनी भी जारी की गई है. इस दौरान इन जिलों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश भी होगी. ऐसे मौसम को देखते हुए लोगों से अपील की गई है कि वह घरों से बाहर पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहे हैं. घरों से न निकले या फिर सुरक्षित स्थानों पर शरण ले लें.

पिछले एक महीन से हो रहा बारिश का इंतजार: पिछले एक महीने से सूबे में भीषण गर्मी पड़ रही थी. इसके साथ ही बार-बार मानसून के देर से आने की संभावना जताई जा रही थी. पूरा प्रदेश हीटवेव की चपेट में था. हर जिले में हीटवेव के कारण कई लोगों की जान चली गई. पूरे प्रदेश की बात करें तो इस बार गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाया और सैकड़ों लोगों की जिंदगी लील ली. लोगों को बस राहत की बूंद का इंतजार था. मंगलवार से ही सूबे में बारिश शुरू हो गई है. अगले पांच दिनों तक इसी तरह कई जिलों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान है. साथ-साथ वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है.

बिपरजॉय के कारण ठहर गया था मानसून: बिहार में 18 जून से पहले ही मानसून का प्रवेश हो गया था, लेकिन गुजरात के तट पर आए चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण मानसून किशनगंज, पूर्णिया के पास सीमांचल में ही ठहर कर रह गया था. बिपरजॉय तूफान के जाने के बाद मौसम वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि अब धीरे-धीरे मानसून का पूरे बिहार में विस्तार होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.