- — मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 21, 2023
">— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 21, 2023
पटना: बिहार में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. पिछले 20 दिनों से प्रदेश भीषण हीटवेव की चपेट में जल रहा था. मंगलवार शाम के बाद से ही एक-दो जिलों में बारिश के साथ मौसम ने करवट ले ली है. बुधवार को बांका, मुंगेर, पटना, भागलपुर, नवादा आदि जिलों में बारिश शुरू हो गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी भी जारी की है.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: आज से मानसून सक्रिय, 24 जून तक के लिए मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट
कई जिलों में वज्रपात और तेज आंधी की चेतावनी: सारण, गया, पटना, नवादा, बांका, भोजपुर, नालंदा, मुंगेर सहित कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ-साथ वज्रपात और तेज आंधी की चेतावनी भी जारी की गई है. इस दौरान इन जिलों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश भी होगी. ऐसे मौसम को देखते हुए लोगों से अपील की गई है कि वह घरों से बाहर पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहे हैं. घरों से न निकले या फिर सुरक्षित स्थानों पर शरण ले लें.
- — मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 21, 2023
">— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 21, 2023
पिछले एक महीन से हो रहा बारिश का इंतजार: पिछले एक महीने से सूबे में भीषण गर्मी पड़ रही थी. इसके साथ ही बार-बार मानसून के देर से आने की संभावना जताई जा रही थी. पूरा प्रदेश हीटवेव की चपेट में था. हर जिले में हीटवेव के कारण कई लोगों की जान चली गई. पूरे प्रदेश की बात करें तो इस बार गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाया और सैकड़ों लोगों की जिंदगी लील ली. लोगों को बस राहत की बूंद का इंतजार था. मंगलवार से ही सूबे में बारिश शुरू हो गई है. अगले पांच दिनों तक इसी तरह कई जिलों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान है. साथ-साथ वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है.
बिपरजॉय के कारण ठहर गया था मानसून: बिहार में 18 जून से पहले ही मानसून का प्रवेश हो गया था, लेकिन गुजरात के तट पर आए चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण मानसून किशनगंज, पूर्णिया के पास सीमांचल में ही ठहर कर रह गया था. बिपरजॉय तूफान के जाने के बाद मौसम वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि अब धीरे-धीरे मानसून का पूरे बिहार में विस्तार होगा.