ETV Bharat / state

अलकेमिस्ट इंफ्रा रियल्टी कम्पनी के CMD पर पैसा गबन का आरोप, निवेशकों ने किया प्रदर्शन - अलकेमिस्ट इंफ्रा रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड

अल्केमिस्ट कल्याण समिति के सचिव सुभाष यादव ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद केडी सिंह कम्पनी के सीएमडी हैं. न्यायालय में कम्पनी और सीएमडी के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा चुका है. लेकिन अबतक किसी निवेशक को पैसा नहीं मिला है.

कम्पनी के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 11:07 PM IST

पटना: राजधानी में अलकेमिस्ट निवेशक कल्याण समिति के बैनर तले निवेशकों ने रविवार को अलकेमिस्ट इंफ्रा रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही निवेशकों ने कम्पनी से पैसे लौटाने की मांग की. बता दें कि कम्पनी के सीएमडी के ऊपर पैसा गमन करने का आरोप लगा है.

कम्पनी पैसा देने में कर रही आनाकानी
अल्केमिस्ट कल्याण समिति के सचिव सुभाष यादव ने कहा कि निवेशकों की स्थिति काफी खराब हो गई है. पूरे बिहार के निवेशकों से करीबन 200 करोड़ रुपये जमा कराकर कम्पनी पैसा देने में आना-कानी कर रही है. बता दें कि इस कम्पनी के सीएमडी त्रिमूल कांग्रेस के राज्य सभा सांसद केडी सिंह है.

सीएमडी पर लगा पैसा गबन का आरोप

सीएमडी के खिलाफ है मामला दर्ज
अल्केमिस्ट कल्याण समिति के सचिव सुभाष यादव ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद केडी सिंह कम्पनी के सीएमडी हैं. न्यायालय में कम्पनी और सीएमडी के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा चुका है. लेकिन अभी तक किसी निवेशकों का पैसा नहीं मिला है. जिसके कारण निवेशकों की स्थिति बद से बदतर हो गई है. लोगों का कहना है कि अगर पैसा नहीं मिला तो वे कल्याण समिति बिहार हितैषी पुस्तकालय में रणनीति तय कर प्रदर्शन करेंगे और उनके खिलाफ मोर्चा खोलेंगे.

पटना: राजधानी में अलकेमिस्ट निवेशक कल्याण समिति के बैनर तले निवेशकों ने रविवार को अलकेमिस्ट इंफ्रा रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही निवेशकों ने कम्पनी से पैसे लौटाने की मांग की. बता दें कि कम्पनी के सीएमडी के ऊपर पैसा गमन करने का आरोप लगा है.

कम्पनी पैसा देने में कर रही आनाकानी
अल्केमिस्ट कल्याण समिति के सचिव सुभाष यादव ने कहा कि निवेशकों की स्थिति काफी खराब हो गई है. पूरे बिहार के निवेशकों से करीबन 200 करोड़ रुपये जमा कराकर कम्पनी पैसा देने में आना-कानी कर रही है. बता दें कि इस कम्पनी के सीएमडी त्रिमूल कांग्रेस के राज्य सभा सांसद केडी सिंह है.

सीएमडी पर लगा पैसा गबन का आरोप

सीएमडी के खिलाफ है मामला दर्ज
अल्केमिस्ट कल्याण समिति के सचिव सुभाष यादव ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद केडी सिंह कम्पनी के सीएमडी हैं. न्यायालय में कम्पनी और सीएमडी के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा चुका है. लेकिन अभी तक किसी निवेशकों का पैसा नहीं मिला है. जिसके कारण निवेशकों की स्थिति बद से बदतर हो गई है. लोगों का कहना है कि अगर पैसा नहीं मिला तो वे कल्याण समिति बिहार हितैषी पुस्तकालय में रणनीति तय कर प्रदर्शन करेंगे और उनके खिलाफ मोर्चा खोलेंगे.

Intro:अलकेमिस्ट निवेशक कल्याण समिति के वैनर तले दर्जनों निवेशकों ने आज अलकेमिस्ट इंफ्रा रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी तथा उसके सीएमडी के खिलाफ पैसा गमन करने का आरोप लगाकर जमकर प्रदर्शन किया साथ ही निवेशकों को पैसे लौटाने का माँग किया।अल्केमिस्ट कल्याण समिति के सचिव सुभाष यादव ने कहा कि आज निवेशकों की स्तिथि काफी खराब हो गई है पैसा पुर जाने के बाबजूद भी कम्पनी पैसा नही चुका रही है पूरे विहार के निवेशकों से करीबन 200 करोड़ रुपये जमा करबा कर यह कम्पनी सौ गई है।और पैसा देने में निवेशकों को आना कानी कर रही है,इस कम्पनी के सीएमडी त्रिमूल कॉंग्रेस के राज्य सभा सांसद केडी सिंह है।


Body:स्टोरी:-पैसा गमन करने का लगा आरोप।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-10-11-019.
एंकर:-पटनासिटी,सभी निवेशको का पैसा समय पर नही मिलने से आज अल्केमिस्ट कल्याण समिति के वैनर तले दर्जनों निवेशक एवम अभिकर्ताओं ने अल्केमिस्ट इन्फ्रा रियल्टी लिमिटेड और उसके सीएमडी तृणमूल कॉंग्रेस के राज्यसभा सांसद केडी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और जमकर नारेबाजी कर निवेशको का पैसा लौटाने का माँग किया। अल्केमिस्ट कल्याण समिति के सचिव सुभाष यादव ने कहा कि तृणमूल कॉंग्रेस के सांसद केडी सिंह कम्पनी के सीएमडी रहे है और न्यालय में कम्पनी और सीएमडी के खिलाफ मामला दर्ज है लेकिन अभी तक किसी निवेशकों का पैसा नही मिला है पैसे रहते हुए निवेशक बेटी का शादी नही करवा रहे है लोग बीमार पर रहे है लेकिन कम्पनी निवेशको पर कोई ध्यान नही दे रहा है।जिसके कारण निवेशकों की स्तिथि बद से बद्दतर हो गई है लेकिन कल्याण समिति चुप नही वैठेगी सड़क से लेकर सदन तक विरोध,प्रदर्शन कर अपना हक लेकर रहेंगे।आज उसी कड़ी में कल्याण समिति ने बिहार हितेषी पुस्तकालय में रणनीति तय कर प्रदर्शन करेंगे और उनके खीलाफ मोर्चा खोलेंगे।
बाईट(सुभाष यादब-सचिव और संजीव कुमार-निवेशक)


Conclusion:बड़ी बड़ी ननवेंकिंग कम्पनियां एक से बढ़कर एक प्रलोभन देकर निवेशक और अभिकर्ताओं को धूल झोंकती है।जब अपना कम्पनी का कोटा पूरा हुआ तो नौ-दो-एगारह हो जाती है उसके बाद निवेशक और अभिकर्ता दोनों झाल बजाते रहते है।यानी ये दोनों एक दूसरे का सर दर्द झेलकर मुफ्त में परेसानी लेते है।आज अधिकांस कम्पनी ग्राहक को पैसे लूटकर भाग जाते है लेकिन कोई कार्रवाई नही होती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.