पटना: राजधानी में अलकेमिस्ट निवेशक कल्याण समिति के बैनर तले निवेशकों ने रविवार को अलकेमिस्ट इंफ्रा रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही निवेशकों ने कम्पनी से पैसे लौटाने की मांग की. बता दें कि कम्पनी के सीएमडी के ऊपर पैसा गमन करने का आरोप लगा है.
कम्पनी पैसा देने में कर रही आनाकानी
अल्केमिस्ट कल्याण समिति के सचिव सुभाष यादव ने कहा कि निवेशकों की स्थिति काफी खराब हो गई है. पूरे बिहार के निवेशकों से करीबन 200 करोड़ रुपये जमा कराकर कम्पनी पैसा देने में आना-कानी कर रही है. बता दें कि इस कम्पनी के सीएमडी त्रिमूल कांग्रेस के राज्य सभा सांसद केडी सिंह है.
सीएमडी के खिलाफ है मामला दर्ज
अल्केमिस्ट कल्याण समिति के सचिव सुभाष यादव ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद केडी सिंह कम्पनी के सीएमडी हैं. न्यायालय में कम्पनी और सीएमडी के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा चुका है. लेकिन अभी तक किसी निवेशकों का पैसा नहीं मिला है. जिसके कारण निवेशकों की स्थिति बद से बदतर हो गई है. लोगों का कहना है कि अगर पैसा नहीं मिला तो वे कल्याण समिति बिहार हितैषी पुस्तकालय में रणनीति तय कर प्रदर्शन करेंगे और उनके खिलाफ मोर्चा खोलेंगे.