ETV Bharat / state

Hunarbaaz Winner 2022: बिहार के आकाश बने ‘हुनरबाज देश की शान’ के विनर... ट्रॉफी के साथ मिली इतनी रकम

कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले टैलेंट शो 'हुनरबाज देश की शान' (reality show hunarbaaz desh ki shan) में हुनरबाज ग्रैंड फिनाले में बिहार के आकाश की जीत हुई है. जिसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. एक छोटे से शहर से निकल कर आकाश ने एक बड़े मंच पर बड़ी सफलता हासिल की है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार के आकाश की जीत
बिहार के आकाश की जीत
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 8:30 AM IST

Updated : Apr 18, 2022, 8:40 AM IST

पटनाः बिहार की प्रतिभा ने एक बार फिर राष्ट्रीय मंच पर अपना लोहा मनवाया है. कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले टैलेंट शो 'हुनरबाज देश की शान' में हुनरबाज का खिताब बिहार के नौजवान आकाश सिंह (Akash singh From Bhagalpur Won Hunarbaaz Award) ने अपने मान कर लिया है. उन्हें इनाम में ट्रॉफी और 15 लाख रुपए मिले हैं. हुनरबाज के ग्रैंड फिनाले में जीत के बाद नीतू सिंह और नोरा फतेही ने आकाश को ट्रॉफी दी. वहीं, इस शो में जज की कुर्सी पर बैठे परिणीति चोपड़ा, मिथुन चक्रवर्ती और करण जौहर ने आकाश के हुनर की भरपूर तारीफ की.

ये भी पढेंः US Kids Golf: महज 7 साल में सात समंदर पार बिहार की प्रतिभा का लोहा मनवाएगा नलीनाक्ष

आकाश सिंह बिहार के भागलपुर के रहने वाले हैं. अपनी जीत पर आकाश ने खुशी जाहिर करते हुए इसका पूरा क्रेडिट अपने माता-पिता को दिया. हुनरबाज का खिताब जीतने के बाद आकाश ने कहा कि इंसान अगर चाहे तो हर मुश्किल को आसान बना सकता है. गरीबी किसी की सफलता की राह का रोड़ा नहीं बन सकती, बस कुछ भी करने की लगन होनी चाहिए. आकाश ने ये भी कहा कि वह इनाम में मिले पैसे से गांव में माता-पिता के लिए घर बनाएगें और सबसे पहले वो अपने माता-पिता को मुंबई की सैर कराएंगे.

ये भी पढ़ें- बिहार के युवाओं की खेल में बढ़ी दिलचस्पी, लेकिन ग्राउंड नहीं होने से टूट रहे सपने

कलर्स टीवी पर इस शो की पहली शुरूआत 22 जनवरी को हुई थी. रविवार को इसका ग्रैंड फिनाले था. प्रतिभा की पहचान करने वाले इस मंच पर आकाश ने अपने टैलेंट से जज के पैनल के साथ-साथ दर्शकों का भी दिल जीत लिया. आकाश सिंह ने यो हाइनेस, सुखदेव, हार्मनी ऑफ द पाइन्स ऑर्केस्ट्रा, रॉकनामा सूफी रॉक बैंड, संचिता, सुब्रतम और अनिर्बान को पीछे छोड़ते हुए हुनरबाज की ट्रॉफी अपने नाम की है. ग्रैंड फिनाले में भी आकाश सिंह जबरदस्त परफॉर्मेंस दी, जिसे देखकर जजेस हैरान रह गए.

बता दें कि आकाश 4 साल से मुंबई में रहकर पोल डांसिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे. वह लाइट के पिलर और पार्कों में लगे पिलर पर डांस की प्रैक्टिस करते थे. आकाश बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं और अपने जैसे हुनरमंदों की मदद करना चाहता हैं. आकाश में टैलेंट कूट-कूट कर भरा है और इसी टैलेंट के बल पर उन्होंने हुरबाज की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटनाः बिहार की प्रतिभा ने एक बार फिर राष्ट्रीय मंच पर अपना लोहा मनवाया है. कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले टैलेंट शो 'हुनरबाज देश की शान' में हुनरबाज का खिताब बिहार के नौजवान आकाश सिंह (Akash singh From Bhagalpur Won Hunarbaaz Award) ने अपने मान कर लिया है. उन्हें इनाम में ट्रॉफी और 15 लाख रुपए मिले हैं. हुनरबाज के ग्रैंड फिनाले में जीत के बाद नीतू सिंह और नोरा फतेही ने आकाश को ट्रॉफी दी. वहीं, इस शो में जज की कुर्सी पर बैठे परिणीति चोपड़ा, मिथुन चक्रवर्ती और करण जौहर ने आकाश के हुनर की भरपूर तारीफ की.

ये भी पढेंः US Kids Golf: महज 7 साल में सात समंदर पार बिहार की प्रतिभा का लोहा मनवाएगा नलीनाक्ष

आकाश सिंह बिहार के भागलपुर के रहने वाले हैं. अपनी जीत पर आकाश ने खुशी जाहिर करते हुए इसका पूरा क्रेडिट अपने माता-पिता को दिया. हुनरबाज का खिताब जीतने के बाद आकाश ने कहा कि इंसान अगर चाहे तो हर मुश्किल को आसान बना सकता है. गरीबी किसी की सफलता की राह का रोड़ा नहीं बन सकती, बस कुछ भी करने की लगन होनी चाहिए. आकाश ने ये भी कहा कि वह इनाम में मिले पैसे से गांव में माता-पिता के लिए घर बनाएगें और सबसे पहले वो अपने माता-पिता को मुंबई की सैर कराएंगे.

ये भी पढ़ें- बिहार के युवाओं की खेल में बढ़ी दिलचस्पी, लेकिन ग्राउंड नहीं होने से टूट रहे सपने

कलर्स टीवी पर इस शो की पहली शुरूआत 22 जनवरी को हुई थी. रविवार को इसका ग्रैंड फिनाले था. प्रतिभा की पहचान करने वाले इस मंच पर आकाश ने अपने टैलेंट से जज के पैनल के साथ-साथ दर्शकों का भी दिल जीत लिया. आकाश सिंह ने यो हाइनेस, सुखदेव, हार्मनी ऑफ द पाइन्स ऑर्केस्ट्रा, रॉकनामा सूफी रॉक बैंड, संचिता, सुब्रतम और अनिर्बान को पीछे छोड़ते हुए हुनरबाज की ट्रॉफी अपने नाम की है. ग्रैंड फिनाले में भी आकाश सिंह जबरदस्त परफॉर्मेंस दी, जिसे देखकर जजेस हैरान रह गए.

बता दें कि आकाश 4 साल से मुंबई में रहकर पोल डांसिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे. वह लाइट के पिलर और पार्कों में लगे पिलर पर डांस की प्रैक्टिस करते थे. आकाश बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं और अपने जैसे हुनरमंदों की मदद करना चाहता हैं. आकाश में टैलेंट कूट-कूट कर भरा है और इसी टैलेंट के बल पर उन्होंने हुरबाज की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Apr 18, 2022, 8:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.