ETV Bharat / state

बिहार विधान परिषद चुनावः बोली कांग्रेस- सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में जल्द होगा फैसला - विधायक अजित शर्मा

बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) की 24 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी कुछ तय नहीं हुआ है. लेकिन बहुत जल्द ही महागठबंधन की सभी पार्टियां बैठकर इस पर विचार करेंगी. बिहार उपचुनाव में आरजेडी से अलग चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस इस बार फिर साथ आ गई है और विधान परिषद चुनाव में 7 से 8 सीटें की ख्वाहिश रखती है.

अजित शर्मा, कांग्रेस विधायक
अजित शर्मा, कांग्रेस विधायक
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 5:50 PM IST

पटनाः बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों को लेकर चुनाव होना है. सभी दल इस चुनाव में अपने-अपने उम्मीदवार (MLC Elections In Bihar) को मैदान में उतारने की बात कर रहे हैं. बिहार में इस बार महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट होकर एनडीए को पटखनी देने की तैयारी कर रहा है. कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजित शर्मा (Ajit Sharma On Legislative Council Elections) ने कहा है कि राजद से अभी हमारी कोई बात नहीं हुई है. राजद सुप्रीमो लालू यादव से हमलोग विधान परिषद के चुनाव को लेकर जल्द ही बात करेंगे.

ये भी पढ़ें- विधान परिषद चुनाव: 11 सीटों पर राजद के उम्मीदवार तय, तेजप्रताप की मांग को नहीं मिली तवज्जो

अजित शर्मा ने कहा कि जल्द ही हमारे प्रदेश अध्यक्ष और लालू यादव की मुलाकात होगी. इस बार सीपीआई के नेताओं से भी लगातार परिषद चुनाव को लेकर बात हो रही है. लेकिन अभी तक ये निर्णय नहीं हुआ है कि कांग्रेस कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार देगी. उन्होंने कहा कि पिछली बार हम 4 सीट पर लड़े थे. लेकिन उस समय जदयू साथ थी, इस बार जदयू साथ नहीं है, तो कुछ और ज्यादा सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ना चाहती है.

'अंतिम निर्णय लालू यादव से मिलने के बाद होगा. लेकिन हमलोग चाहते है 6 से 7 सीट पर इस बार चुनाव लड़ें. वैसे सब कुछ महागठबंधन में निर्णय होना है, सभी दल इसको लेकर आपस मे बैठेंगे. तब कुछ साफ होगा. फिलहाल कांग्रेस इस प्रयास में है कि महागठबंधन में सीट का बंटवारा ठीक से हो और विधान परिषद चुनाव में इसबार एनडीए को हमलोग पटकनी दें. इसको लेकर महागठबंधन के नेता लगातार रणनीति तय करने में लगे हैं. बहुत जल्द महागठबंधन के सभी पार्टी के उम्मीदवार के नाम तय हो जाएंगे'- अजित शर्मा, कांग्रेस विधायक
ये भी पढ़ें- MLC चुनाव: छात्र जनशक्ति परिषद को राजद से कितनी सीटें चाहिये? तेजप्रताप ने दिया यह जवाब


बता दें बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होना है. 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर अभी नोटिफिकेशन तो नहीं है, लेकिन सभी पार्टियों में सीटों को लेकर घमासान है. कांग्रेस राजद में गठबंधन हो सकता है और दोनों दल दोबारा साथ आ सकते हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने भी दावा किया है. पिछले साल बिहार विधानसभा उपचुनाव में दोनों पार्टियों का बरसों पुराना गठबंधन टूट गया था, लेकिन अब दोबारा दोनों दल ये गलती नहीं दोहराना चाहते.

इसे भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव: आरजेडी और कांग्रेस में तनातनी तय, सभी 24 सीटों पर 'हाथ' को झटका देने की तैयारी में 'लालटेन'

ये भी पढ़ें- MLC चुनाव: छात्र जनशक्ति परिषद को राजद से कितनी सीटें चाहिये? तेजप्रताप ने दिया यह जवाब

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों को लेकर चुनाव होना है. सभी दल इस चुनाव में अपने-अपने उम्मीदवार (MLC Elections In Bihar) को मैदान में उतारने की बात कर रहे हैं. बिहार में इस बार महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट होकर एनडीए को पटखनी देने की तैयारी कर रहा है. कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजित शर्मा (Ajit Sharma On Legislative Council Elections) ने कहा है कि राजद से अभी हमारी कोई बात नहीं हुई है. राजद सुप्रीमो लालू यादव से हमलोग विधान परिषद के चुनाव को लेकर जल्द ही बात करेंगे.

ये भी पढ़ें- विधान परिषद चुनाव: 11 सीटों पर राजद के उम्मीदवार तय, तेजप्रताप की मांग को नहीं मिली तवज्जो

अजित शर्मा ने कहा कि जल्द ही हमारे प्रदेश अध्यक्ष और लालू यादव की मुलाकात होगी. इस बार सीपीआई के नेताओं से भी लगातार परिषद चुनाव को लेकर बात हो रही है. लेकिन अभी तक ये निर्णय नहीं हुआ है कि कांग्रेस कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार देगी. उन्होंने कहा कि पिछली बार हम 4 सीट पर लड़े थे. लेकिन उस समय जदयू साथ थी, इस बार जदयू साथ नहीं है, तो कुछ और ज्यादा सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ना चाहती है.

'अंतिम निर्णय लालू यादव से मिलने के बाद होगा. लेकिन हमलोग चाहते है 6 से 7 सीट पर इस बार चुनाव लड़ें. वैसे सब कुछ महागठबंधन में निर्णय होना है, सभी दल इसको लेकर आपस मे बैठेंगे. तब कुछ साफ होगा. फिलहाल कांग्रेस इस प्रयास में है कि महागठबंधन में सीट का बंटवारा ठीक से हो और विधान परिषद चुनाव में इसबार एनडीए को हमलोग पटकनी दें. इसको लेकर महागठबंधन के नेता लगातार रणनीति तय करने में लगे हैं. बहुत जल्द महागठबंधन के सभी पार्टी के उम्मीदवार के नाम तय हो जाएंगे'- अजित शर्मा, कांग्रेस विधायक
ये भी पढ़ें- MLC चुनाव: छात्र जनशक्ति परिषद को राजद से कितनी सीटें चाहिये? तेजप्रताप ने दिया यह जवाब


बता दें बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होना है. 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर अभी नोटिफिकेशन तो नहीं है, लेकिन सभी पार्टियों में सीटों को लेकर घमासान है. कांग्रेस राजद में गठबंधन हो सकता है और दोनों दल दोबारा साथ आ सकते हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने भी दावा किया है. पिछले साल बिहार विधानसभा उपचुनाव में दोनों पार्टियों का बरसों पुराना गठबंधन टूट गया था, लेकिन अब दोबारा दोनों दल ये गलती नहीं दोहराना चाहते.

इसे भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव: आरजेडी और कांग्रेस में तनातनी तय, सभी 24 सीटों पर 'हाथ' को झटका देने की तैयारी में 'लालटेन'

ये भी पढ़ें- MLC चुनाव: छात्र जनशक्ति परिषद को राजद से कितनी सीटें चाहिये? तेजप्रताप ने दिया यह जवाब

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.