पटना: बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिस तरह अपने आपको गरीबों का नेता कहने वाले तेजस्वी यादव चार्टर प्लेन में अपना जन्मदिन मनाते नजर आए हैं, ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव अपने आप को गरीबों का नेता कहते हैं और वह भी अपने आप को गरीब का नेता मानते हैं. लेकिन जिस तरह से हवा में उड़ते हुए उन्होंने जन्मदिन मनाया है, वो निश्चित तौर पर बहुत बड़ा दुर्भाग्य है. उन्हें गरीबों के बीच जाकर झोपड़ी में जन्मदिन मनाना चाहिए था.
'ऐसे नेताओं से जनता का भला नहीं होने वाला'
अजीत चौधरी ने कहा कि इससे साबित हो गया कि किस तरह से वह गरीब के नेता है और किस तरह से गरीबों से वह प्यार करते हैं. उन्होंने कहा कि खुद को गरीब का नेता कहना उनकी एक राजनीति है. जबकि सच्चाई यह है कि वो राजकुमार की तरह आकाश में अपना जन्मदिन मनाते हैं. जनता सब कुछ देख रही है और जनता को सब सच्चाई पता चल गया है कि आखिर गरीबों का नेता कौन है. गरीब जनता ने समझ लिया है कि अब ऐसे नेताओं से उनका भला नहीं होने वाला है.
'विरासत में मिली है गद्दी'
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव को गद्दी विरासत में मिली है. वो कभी भी जनता के दर्द को नहीं समझे हैं. यही कारण है कि वह राजशाही जिंदगी जीने में मशगूल रहते हैं. आम आवाम की चिंता उन्हें कभी नहीं होती है. सिर्फ और सिर्फ कहने के लिए यह लोग गरीब की बात करते हैं. लेकिन सच्चाई क्या है वह सामने आ ही जाती है. उन्होंने कहा कि गरीब के नाम पर राजनीति करने वाले इस पार्टी की सच्चाई सामने आ चुकी है और अब लोगों को पता चल चुका है कि यह लोग गरीबों का भला नहीं कर सकते हैं. सिर्फ वोट के लिए इस तरह का नारा देते हैं.