पटना: बिहार में ठंड बढ़ने के साथ जिस तरह राजधानी पटना सहित कई जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स मैं इजाफा (Air quality index in Patna)हो रहा है वह आज भी जारी है. पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 342 तक पहुंच गया है. जबकि मुजफ्फरपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 302 है. वहीं भागलपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 297 है. बेगूसराय में एयर क्वालिटी इंडेक्स 287 है.
पढ़ें-पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार, जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर शहरवासी
कटिहार में भी AQI 300 के पार: बता दें कि कटिहार में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 302 तक पहुंच गया है. कहीं ना कहीं वायु प्रदूषण को लेकर हवा में धूल कण की मात्रा लगातार बढ़ रही है. यही कारण है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार उछाल देखने को मिल रही है. हवा में pm10 कण की मात्रा लगातार बढ़ रही है और आज राजधानी पटना में स्टैंडर्ड से 3 गुना pm10 कण की मात्रा देखी जा रही है.
स्टैंडर्ड से 4 गुना बढ़ी pm2.5 कण की मात्रा : वहीं पीएम 2.5 कण की मात्रा भी स्टैंडर्ड से 4 गुने से ज्यादा हो गया है तो कहीं ना कहीं हवा में धूल कण की मात्रा में जिस तरह से इजाफा हो रहा है यही कारण है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स कम होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार दाबे जरूर कर रही है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार होगा बावजूद इसके राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिले के लोग अभी भी जहरीली हवा सांस के रूप में लेने को मजबूर हैं.
पढ़ें-राजधानी पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार, बेतिया की हवा सबसे खतरनाक