पटना: राजधानी पटना में ठंड बढ़ने के साथ जिस तरह से बिहार के कई जिलों का वायु प्रदूषित हो रहा था, वह सिलसिला अभी भी जारी है. आज भी राजधानी पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार (Air quality index in Patna)हो गया है. बता दें कि बिहार के सबसे ज्यादा वायु प्रदूषित शहर में बेतिया का नाम आ गया है. बेतिया में एयर क्वालिटी इंडेक्स 435 तक पहुंच गया है. वहीं मोतिहारी की बात करें तो वहां भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 पर है.
पढ़ें-पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार, जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर शहरवासी
पूर्णिया में भी 400 के पार पहुंचा AQI: पूर्णिया में भी प्रदूषण का कहर रूकने का नाम महीं ले रहा है. आज जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स 411 तक पहुंच गया है. साथ ही कटिहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 376 है. वहीं सिवान में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 397 देखा जा रहा है. जहां तक हम दरभंगा की बात कर ले तो आज दरभंगा शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 368 तक पहुंच गया है जबकि मुजफ्फरपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 298 है
हवा में बढ़ी pm10 की मात्रा: बिहार के राजधानी सहित कई जिलों में लगातार लोग जहरीली हवा सांस के रूप में लेने को मजबूर है. इसका प्रमुख कारण है कि हवा में धूल कण की मात्रा लगातार बढ़ रही है. pm10 की मात्रा सभी जगह दोगुने से भी ज्यादा है. राजधानी पटना की अगर हम बात करें तो पीएम 10कण की मात्रा जो होना चाहिए उससे 3 गुना से ज्यादा मात्रा में मौजूद है. अभी भी धूल कण हवा में लगातार मिल रहे हैं, यही कारण है कि हवा लगातार प्रदूषित हो रही है और एयर क्वालिटी इंडेक्स शहरों का बढ़ता जा रहा है. कुल मिलाकर देखें तो राजधानी पटना सहित बिहार के एक दर्जन जिलों में लोग सास में जहरीली हवा लेने को मजबूर हैं.
पढ़ें- पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार, जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर शहरवासी