ETV Bharat / state

पूर्णिया को उपराजधानी बनाने की मांग को लेकर AIMIM का प्रदर्शन

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 1:08 PM IST

एआईएमआईएम के विधायक दल के नेता अख्तरुल इमाम ने कहा कि सीमांचल के लोग राज्य के विकास में मदद कर रहे हैं. लेकिन बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पटना और नालंदा में लग रहे हैं. विकास पटना और नालंदा का हो रहा है. लेकिन जिस तरह सीमांचल का विकास होना चाहिए उतना आज तक नहीं हो पाया है.

Patna
Patna

पटनाः बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सोमवार को सदन में राज्य का बजट पेश होने वाला है. इस दौरान विभिन्न दलों ने विधानसभा में प्रदर्शन किया. एआईएमआईएम के विधायकों ने पूर्णिया को उप राजधानी बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. वहीं विधानसभा के मुख्य द्वार पर राजद विधायकों ने डीजल-पेट्रोल के मूल्य वृद्धि को लेकर जमकर प्रदर्शन किया.

एआईएमआईएम विधायकों ने कहा कि सीमांचल वर्षों से अपेक्षित है. इसे मुख्य धारा में लाने के लिए प्रयास करना चाहिए. सीमांचल आज भी विकास से कोसों दूर है. इससे यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

"आजादी के 74 साल होने के बावजूद सीमांचल आज भी कटाव, बाढ़ और पलायन से प्रभावित है. शिक्षा और पर कैपिटा के मामले में पूर्णिया सबसे आगे है. इसके बावजूद सत्ता से दूर होने की वजह से यह विकास से कोसों दूर है. ऐसे हमारी मांग है कि पूर्णिया को उप राजधानी बनाई जाए."- अख्तरुल इमाम, विधायक दल के नेता, एआईएमआईएम

देखें रिपोर्ट

'सीमांचल का विकास होना जरूरी'
एआईएमआईएम के विधायक दल के नेता अख्तरुल इमाम ने कहा कि सीमांचल के लोग राज्य के विकास मे मदद कर रहे हैं. लेकिन बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पटना और नालंदा में लग रहे हैं. विकास पटना और नालंदा का हो रहा है. लेकिन जिस तरह सीमांचल का विकास होना चाहिए उतना आज तक नहीं हो पाया है.

पूर्णिया को उप राजधानी बनाने की मांग
अख्तरुल इमाम ने कहा कि आज भी सीमांचल के लोगों को अच्छे इलाज और शिक्षा के लिए पटना जाना होता है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया से पटना की दूरी 300 किलोमीटर है. इससे आज भी हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि सरकार जब तक पूर्णिया को उप राजधानी बनाने की मांग सरकार पूरी नहीं करती हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ेः विनिवेश और निजीकरण के दौर में खत्म हो जाएगा आरक्षण!

'पूरे बिहार में करेंगे आंदोलन'
वहीं राजद विधायकों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि कमरतोड़ महंगाई से जनता त्रस्त है और सरकार पूरी तरह से मस्त है. राजद के विधायक सह प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि डीजल पेट्रोल की महंगाई से आम जनता पूरी तरह से बेहाल है और सरकार इसे लेकर कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार डीजल-पेट्रोल के मूल्य वृद्धि को वापस नहीं लेगी तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमलोग जल्द पूरे बिहार में आंदोलन करेंगे.

पटनाः बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सोमवार को सदन में राज्य का बजट पेश होने वाला है. इस दौरान विभिन्न दलों ने विधानसभा में प्रदर्शन किया. एआईएमआईएम के विधायकों ने पूर्णिया को उप राजधानी बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. वहीं विधानसभा के मुख्य द्वार पर राजद विधायकों ने डीजल-पेट्रोल के मूल्य वृद्धि को लेकर जमकर प्रदर्शन किया.

एआईएमआईएम विधायकों ने कहा कि सीमांचल वर्षों से अपेक्षित है. इसे मुख्य धारा में लाने के लिए प्रयास करना चाहिए. सीमांचल आज भी विकास से कोसों दूर है. इससे यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

"आजादी के 74 साल होने के बावजूद सीमांचल आज भी कटाव, बाढ़ और पलायन से प्रभावित है. शिक्षा और पर कैपिटा के मामले में पूर्णिया सबसे आगे है. इसके बावजूद सत्ता से दूर होने की वजह से यह विकास से कोसों दूर है. ऐसे हमारी मांग है कि पूर्णिया को उप राजधानी बनाई जाए."- अख्तरुल इमाम, विधायक दल के नेता, एआईएमआईएम

देखें रिपोर्ट

'सीमांचल का विकास होना जरूरी'
एआईएमआईएम के विधायक दल के नेता अख्तरुल इमाम ने कहा कि सीमांचल के लोग राज्य के विकास मे मदद कर रहे हैं. लेकिन बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पटना और नालंदा में लग रहे हैं. विकास पटना और नालंदा का हो रहा है. लेकिन जिस तरह सीमांचल का विकास होना चाहिए उतना आज तक नहीं हो पाया है.

पूर्णिया को उप राजधानी बनाने की मांग
अख्तरुल इमाम ने कहा कि आज भी सीमांचल के लोगों को अच्छे इलाज और शिक्षा के लिए पटना जाना होता है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया से पटना की दूरी 300 किलोमीटर है. इससे आज भी हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि सरकार जब तक पूर्णिया को उप राजधानी बनाने की मांग सरकार पूरी नहीं करती हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ेः विनिवेश और निजीकरण के दौर में खत्म हो जाएगा आरक्षण!

'पूरे बिहार में करेंगे आंदोलन'
वहीं राजद विधायकों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि कमरतोड़ महंगाई से जनता त्रस्त है और सरकार पूरी तरह से मस्त है. राजद के विधायक सह प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि डीजल पेट्रोल की महंगाई से आम जनता पूरी तरह से बेहाल है और सरकार इसे लेकर कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार डीजल-पेट्रोल के मूल्य वृद्धि को वापस नहीं लेगी तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमलोग जल्द पूरे बिहार में आंदोलन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.