पटनाः बिहार में अभी रबी फसल बुआई का सीजन चल रहा है. इस बीच किसानों को खाद समस्या (Shortage Of Fertilizers In Bihar) का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश में खाद किल्लत पर कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना को लेकर परिवहन में दिक्कत होने के कारण किसानों तक खाद नहीं पहुंच सका है. जल्द ही खेतों तक खाद पहुंच जाएगा.
इसे भी पढ़ें- बिहार में खाद की किल्लत को लेकर CM नीतीश कर रहे हैं समीक्षा बैठक
"प्रदेश में खाद की किल्लत हुई है, इस बात को हम मानते हैं. इसी महीने 13 तारीख के बाद बिहार में खाद खेत तक पहुंच जाएगा. इसे लेकर हम लगातार केन्द्र सरकार से बात कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री से भी हमारी बात हो रही है. हम लोग पूरी तरह संपर्क में हैं और हमारी कोशिश है कि फसल की बुआई तक किसानों को किसी भी तरह से खाद की कमी की समस्या नहीं होने दिया जाए. इसे लेकर सरकार प्रयास कर रही है."- अमरेन्द्र प्रताप सिंह, कृषि मंत्री, बिहार
कृषि मंत्री ने खाद की कमी को स्वीकार करते हुए कहा कि अभी तक प्रदेश में खाद आपूर्ति का 35% ही खाद मिल पाया है. ज्यादातर लोग डीएपी खाद खरीदना चाहते हैं लेकिन डीएपी की भी कमी है. इसके लिए हमने दूसरा उपाय भी सुझाया है. एनकेपी यानी नाइट्रोजन फॉस्फोरस पोटेशियम मिलाकर खाद बेचा जा रहा है. इसकी खरीद ज्यादातर किसान कर रहे हैं. खाद की किल्लत ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगी. इसे 3 से चार दिनों में सुलझा लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-'बिहार में 2 लाख मीट्रिक टन खाद की कमी'.. लेकिन तेजस्वी का नाम लेते ही भड़क गए कृषि मंत्री
बता दें कि कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह शुक्रवार को प्रदेश बीजेपी कार्यालय में आयोजित होने वाले सहयोग कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इसी दौरान पत्रकारों के खाद के किल्लत के सवाल पर उन्होंने बयान दिया.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP