ETV Bharat / state

कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार बोले- 'बिहार के किसान बीज को लेकर होंगे आत्मनिर्भर'

कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार (Agriculture Minister Sarvjit Kumar) ने एक सेमिनार के दौरान कहा कि बिहार के किसानों को बीज को लेकर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा. इसको लेकर प्रयास किया जा रहा है. साथ ही इस बार का चौथा कृषिमैप भी ऐतिहासिक होगा. पढ़ें पूरी खबर..

कृषि मंत्री का दावा बिहार बीज को लेकर होगा आत्मनिर्भर
कृषि मंत्री का दावा बिहार बीज को लेकर होगा आत्मनिर्भर
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 6:47 PM IST

कृषि मंत्री का दावा बिहार बीज को लेकर होगा आत्मनिर्भर

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के कृषि भवन में शनिवार को बीज उत्पादन आत्मनिर्भरता को लेकर कृषि विभाग ने एक सेमिनार का आयोजन किया. इसमें कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार ने कहा कि बिहार बीज को लेकर आत्मनिर्भर (Bihar will be self sufficient for seeds ) बनेगा. इसको लेकर प्रयास किया जा रहा है. सेमिनार में कृषि विभाग के प्रधान सचिव डॉ. एन सरवन भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः खाद संकट पर बोले कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार- 'समय पर केंद्र नहीं दे रहा है आपूर्ति'

बीज को लेकर बिहार होगा आत्मनिर्भरः सेमिनार के दौरान कृषि मंत्री ने साफ-साफ कहा कि बिहार बीज को लेकर आत्मनिर्भर बने. इसको लेकर हम लोग प्रयास कर रहे हैं. कृषि विभाग वैसी भूमि पर बीज लगाएगी, जो भूमि सरकार की है. इस बार पीओपी मोड के एजेंसी के द्वारा भी बीज लगवाया जाएगा. इसकी रूपरेखा तय की जा रही है. उन्होंने कहा कि चौथा कृषि रोड मैप बिहार में शुरू होगा. इससे किसानों को काफी फायदा होगा और इसको लेकर भी विभाग बहुत कुछ नया करने जा रहा है.

खाद की किल्लत पर केंद्र पर साधा निशाना: बिहार में खाद की किल्लत को लेकर फिर से कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में किसानों को 7 लाख 90 हजार मीट्रिक टन खाद की जरूरत है. इसके एवज में केंद्र सरकार ने अभी तक तीन लाख 50 हजार मीट्रिक टन ही खाद की आपूर्ति की है. आप खुद ही सोच लीजिए आधे से भी कम खाद बिहार को दिया गया है. इस पर जब हम बोलते हैं तो बीजेपी के लोग क्या कहते हैं, ये भी आप देखते होंगे. ऐसे में खाद की किल्लत अगर हो रही है तो इसकी जिम्मेदार केंद्र सरकार है.

ऐतिहासिक होगा चौथा कृषि रोडमैपः इसके अलावा कृषि मंत्री ने बीज की आपूर्ति को लेकर कहा कि रही बीज की बात तो उसको लेकर हमलोग प्रयास कर रहे हैं. आने वाले समय में बिहार बीज को लेकर पूरी तरह आत्मनिर्भर होगा और उसको लेकर जो करना है, हम करेंगे. बिहार के किसानों को हम कहीं से भी दिक्कत नहीं होने देंगे और आनेवाला जो चौथा कृषि रोड मैप है वो ऐतिहासिक होगा.

" बिहार बीज को लेकर आत्मनिर्भर बने. इसको लेकर हम लोग प्रयास कर रहे हैं. कृषि विभाग वैसी भूमि पर बीज लगाएगी, जो भूमि सरकार की है. बिहार के किसानों को हम कहीं से भी दिक्कत नहीं होने देंगे और आनेवाला जो चौथा कृषि रोड मैप है वो ऐतिहासिक होगा" -सर्वजीत कुमार, कृषि मंत्री, बिहार

कृषि मंत्री का दावा बिहार बीज को लेकर होगा आत्मनिर्भर

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के कृषि भवन में शनिवार को बीज उत्पादन आत्मनिर्भरता को लेकर कृषि विभाग ने एक सेमिनार का आयोजन किया. इसमें कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार ने कहा कि बिहार बीज को लेकर आत्मनिर्भर (Bihar will be self sufficient for seeds ) बनेगा. इसको लेकर प्रयास किया जा रहा है. सेमिनार में कृषि विभाग के प्रधान सचिव डॉ. एन सरवन भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः खाद संकट पर बोले कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार- 'समय पर केंद्र नहीं दे रहा है आपूर्ति'

बीज को लेकर बिहार होगा आत्मनिर्भरः सेमिनार के दौरान कृषि मंत्री ने साफ-साफ कहा कि बिहार बीज को लेकर आत्मनिर्भर बने. इसको लेकर हम लोग प्रयास कर रहे हैं. कृषि विभाग वैसी भूमि पर बीज लगाएगी, जो भूमि सरकार की है. इस बार पीओपी मोड के एजेंसी के द्वारा भी बीज लगवाया जाएगा. इसकी रूपरेखा तय की जा रही है. उन्होंने कहा कि चौथा कृषि रोड मैप बिहार में शुरू होगा. इससे किसानों को काफी फायदा होगा और इसको लेकर भी विभाग बहुत कुछ नया करने जा रहा है.

खाद की किल्लत पर केंद्र पर साधा निशाना: बिहार में खाद की किल्लत को लेकर फिर से कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में किसानों को 7 लाख 90 हजार मीट्रिक टन खाद की जरूरत है. इसके एवज में केंद्र सरकार ने अभी तक तीन लाख 50 हजार मीट्रिक टन ही खाद की आपूर्ति की है. आप खुद ही सोच लीजिए आधे से भी कम खाद बिहार को दिया गया है. इस पर जब हम बोलते हैं तो बीजेपी के लोग क्या कहते हैं, ये भी आप देखते होंगे. ऐसे में खाद की किल्लत अगर हो रही है तो इसकी जिम्मेदार केंद्र सरकार है.

ऐतिहासिक होगा चौथा कृषि रोडमैपः इसके अलावा कृषि मंत्री ने बीज की आपूर्ति को लेकर कहा कि रही बीज की बात तो उसको लेकर हमलोग प्रयास कर रहे हैं. आने वाले समय में बिहार बीज को लेकर पूरी तरह आत्मनिर्भर होगा और उसको लेकर जो करना है, हम करेंगे. बिहार के किसानों को हम कहीं से भी दिक्कत नहीं होने देंगे और आनेवाला जो चौथा कृषि रोड मैप है वो ऐतिहासिक होगा.

" बिहार बीज को लेकर आत्मनिर्भर बने. इसको लेकर हम लोग प्रयास कर रहे हैं. कृषि विभाग वैसी भूमि पर बीज लगाएगी, जो भूमि सरकार की है. बिहार के किसानों को हम कहीं से भी दिक्कत नहीं होने देंगे और आनेवाला जो चौथा कृषि रोड मैप है वो ऐतिहासिक होगा" -सर्वजीत कुमार, कृषि मंत्री, बिहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.