पटना: देशभर में लॉकडाउन 4 लागू है. इसकी अवधि को 57 दिन पूरे हो गये हैं. वहीं, बिहार में आर्थिक गति देने को लेकर केंद्र सरकार के जारी निर्देश के बाद राज्य सरकार ने इस महामारी के बीच कुछ दुकानों को खोलने के निर्णय लिया है. इसी कड़ी में लॉकडाउन में छूट को लेकर पटना डीएम कुमार रवि ने आदेश जारी किया है.
डीएम ने कहा कि इस लॉक डाउन 4 में ड्राई क्लीनर, कपड़ा, फर्नीचर, स्पोर्ट्स, स्टेशनरी, बर्तन की दुकान खोलने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सभी दुकानें 11 बजे से लेकर 4 बजे तक ही खुलेंगे. इससे पहले जिन दुकानों को खोलने के आदेश दिया गया है. वो शाम के 6 बजे तक खुलेंगी. उन्होंने बताया कि दुकानदारों को कुछ मानक नियमों का पालन करना अनिवार्य है.
दिन निर्धारित किए गए
जिलाधिकारी कुमार रवि ने इस दौरान खुलने वाली दुकानों को तय सीमा पर खोलने के आदेश जारी किया है. सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को यह सभी दुकानें मानकों के साथ खोलने के आदेश जारी किए गए हैं.
दरअसल, महामारी को लेकर जिस दौर से सूबा गुजर रहा था. इसमें आर्थिक संकट गहराने का खतरा सामने आने शुरू हो गया था. वहीं, लोगों में बेरोजगारी की भी समस्या भी सामने आ रही थी. जिसके बाद इस संक्रमण को कंट्रोल करते हुए कुछ दुकानों को खोलने के आदेश जारी किए गए हैं, जिससे आम जनता और बन्द पड़ी दुकानों को थोड़ी बहुत राहत जरूर मिलेगी.