ETV Bharat / state

लॉकडाउन 4: मिली छूट के बाद पटना में खुलेंगी ये दुकानें, समय और दिन का रखें ख्याल - shop will be open in patna

बिहार में लॉकडाउन 4 लागू हो गया है. ऐसे में केंद्र की जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन सीमित छूट के साथ कुछ दुकानों को खोलने का आदेश जारी कर रहे हैं. कोरोना के रेड जोन एरिया में ये नियम लागू नहीं हो रहे हैं.

बिहार में लॉकडाउन 4
बिहार में लॉकडाउन 4
author img

By

Published : May 19, 2020, 6:42 PM IST

पटना: देशभर में लॉकडाउन 4 लागू है. इसकी अवधि को 57 दिन पूरे हो गये हैं. वहीं, बिहार में आर्थिक गति देने को लेकर केंद्र सरकार के जारी निर्देश के बाद राज्य सरकार ने इस महामारी के बीच कुछ दुकानों को खोलने के निर्णय लिया है. इसी कड़ी में लॉकडाउन में छूट को लेकर पटना डीएम कुमार रवि ने आदेश जारी किया है.

डीएम ने कहा कि इस लॉक डाउन 4 में ड्राई क्लीनर, कपड़ा, फर्नीचर, स्पोर्ट्स, स्टेशनरी, बर्तन की दुकान खोलने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सभी दुकानें 11 बजे से लेकर 4 बजे तक ही खुलेंगे. इससे पहले जिन दुकानों को खोलने के आदेश दिया गया है. वो शाम के 6 बजे तक खुलेंगी. उन्होंने बताया कि दुकानदारों को कुछ मानक नियमों का पालन करना अनिवार्य है.

पटना से नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट

दिन निर्धारित किए गए
जिलाधिकारी कुमार रवि ने इस दौरान खुलने वाली दुकानों को तय सीमा पर खोलने के आदेश जारी किया है. सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को यह सभी दुकानें मानकों के साथ खोलने के आदेश जारी किए गए हैं.

दरअसल, महामारी को लेकर जिस दौर से सूबा गुजर रहा था. इसमें आर्थिक संकट गहराने का खतरा सामने आने शुरू हो गया था. वहीं, लोगों में बेरोजगारी की भी समस्या भी सामने आ रही थी. जिसके बाद इस संक्रमण को कंट्रोल करते हुए कुछ दुकानों को खोलने के आदेश जारी किए गए हैं, जिससे आम जनता और बन्द पड़ी दुकानों को थोड़ी बहुत राहत जरूर मिलेगी.

पटना: देशभर में लॉकडाउन 4 लागू है. इसकी अवधि को 57 दिन पूरे हो गये हैं. वहीं, बिहार में आर्थिक गति देने को लेकर केंद्र सरकार के जारी निर्देश के बाद राज्य सरकार ने इस महामारी के बीच कुछ दुकानों को खोलने के निर्णय लिया है. इसी कड़ी में लॉकडाउन में छूट को लेकर पटना डीएम कुमार रवि ने आदेश जारी किया है.

डीएम ने कहा कि इस लॉक डाउन 4 में ड्राई क्लीनर, कपड़ा, फर्नीचर, स्पोर्ट्स, स्टेशनरी, बर्तन की दुकान खोलने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सभी दुकानें 11 बजे से लेकर 4 बजे तक ही खुलेंगे. इससे पहले जिन दुकानों को खोलने के आदेश दिया गया है. वो शाम के 6 बजे तक खुलेंगी. उन्होंने बताया कि दुकानदारों को कुछ मानक नियमों का पालन करना अनिवार्य है.

पटना से नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट

दिन निर्धारित किए गए
जिलाधिकारी कुमार रवि ने इस दौरान खुलने वाली दुकानों को तय सीमा पर खोलने के आदेश जारी किया है. सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को यह सभी दुकानें मानकों के साथ खोलने के आदेश जारी किए गए हैं.

दरअसल, महामारी को लेकर जिस दौर से सूबा गुजर रहा था. इसमें आर्थिक संकट गहराने का खतरा सामने आने शुरू हो गया था. वहीं, लोगों में बेरोजगारी की भी समस्या भी सामने आ रही थी. जिसके बाद इस संक्रमण को कंट्रोल करते हुए कुछ दुकानों को खोलने के आदेश जारी किए गए हैं, जिससे आम जनता और बन्द पड़ी दुकानों को थोड़ी बहुत राहत जरूर मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.