पटना: तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने प्रवासी मजदूरों से अपील की है कि वह घबराएं नहीं. यहां आपको कुछ नहीं होगा. आपकी सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने ट्वीट कर उत्तर भारतीयों से कहा कि आपको न तो घबराने और न ही असुरक्षित महसूस करने की जरूरत है.
तमिलनाडु के राज्यपाल की अपील: तमिलनाडु के गवर्नर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर प्रवासी श्रमिकों से अपील करते हुए लिखा गया है, "तमिलनाडु में उत्तर भारतीय श्रमिकों से घबराने एवं असुरक्षित महसूस न करने का आग्रह करते हुए राज्यपाल ने कहा कि तमिलनाडु के लोग बहुत अच्छे एवं मिलनसार हैं तथा राज्य सरकार उन्हें सुरक्षा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है.'
-
तमिलनाडु में उत्तर भारतीय श्रमिकों से घबराने एवं असुरक्षित महसूस न करने का आग्रह करते हुए राज्यपाल ने कहा कि तमिलनाडु के लोग बहुत अच्छे एवं मिलनसार हैं तथा राज्य सरकार उन्हें सुरक्षा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है।@PMOIndia @HMOIndia @PIB_India @ANI @PTI_News
— RAJ BHAVAN, TAMIL NADU (@rajbhavan_tn) March 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">तमिलनाडु में उत्तर भारतीय श्रमिकों से घबराने एवं असुरक्षित महसूस न करने का आग्रह करते हुए राज्यपाल ने कहा कि तमिलनाडु के लोग बहुत अच्छे एवं मिलनसार हैं तथा राज्य सरकार उन्हें सुरक्षा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है।@PMOIndia @HMOIndia @PIB_India @ANI @PTI_News
— RAJ BHAVAN, TAMIL NADU (@rajbhavan_tn) March 5, 2023तमिलनाडु में उत्तर भारतीय श्रमिकों से घबराने एवं असुरक्षित महसूस न करने का आग्रह करते हुए राज्यपाल ने कहा कि तमिलनाडु के लोग बहुत अच्छे एवं मिलनसार हैं तथा राज्य सरकार उन्हें सुरक्षा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है।@PMOIndia @HMOIndia @PIB_India @ANI @PTI_News
— RAJ BHAVAN, TAMIL NADU (@rajbhavan_tn) March 5, 2023
तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ पिटाई का वीडियो वायरल: दरअसल, पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ स्थानीय लोग बिहार और उत्तर भारत के लोगों के साथ मारपीट और गाली-गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. लोगों को हिंदी बोलने पर गोली दी जा रही है. जिस वजह से बड़ी संख्या में लोग अपने घर लौट रहे हैं. बिहार लौटकर आने वाले लोग भी कह रहे हैं कि कई जगहों पर मारपीट की घटना पेश आई है. हमें धमकाया जा रहा है, जिस वजह से तमिलनाडु छोड़ना पड़ा है. हालांकि वहां के डीजीपी ने वीडियो को फर्जी करार दिया है.
4 सदस्यीय टीम जांच के लिए तमिलनाडु पहुंची: इस मामले को बीजेपी की ओर से बिहार विधानसभा में भी उठाया गया था. जिसके बाद बिहार सरकार ने 4 सदस्यीय जांच टीम को वहां भेजने का फैसला किया था. रविवार को जांच दल चेन्नई पहुंच चुका है. वहां मामले की सच्चाई को पता लगाकर टीम बिहार आकर सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी. इस बीच तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की और भरोसा दिलाया कि बिहार के लोगों के साथ कुछ भी गलत नहीं होगा.