पटना (मसौढ़ी): वकील की एकंगरसराय में हुई हत्या के विरोध में आज मसौढ़ी अधिवक्ता संघ ने विरोध-प्रदर्शन सह मौन सभा किया. संघ ने सरकार से जल्द से जल्द पूरे मामले का निपटारा करने की मांग की है. साथ ही पीड़ित परिवार को 20 लाख मुआवजा देने की मांग की है.
मसौढ़ी कोर्ट में प्रदर्शन
बता दें मसौढ़ी कोर्ट में पदस्तापित राहमतगंज निवासी मोहहमद मेहर अनवर नालंदा के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के पेंदापुर दनियावां में एक अधिवक्ता के बेटे की शादी समारोह में गये थे. जहां उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इसको लेकर मसौढ़ी कोर्ट में अधिवक्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया.
सरकारी नौकरी देने की मांग
प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने नीतीश कुमार से मांग की है कि इस पूरे घटना में स्पीडी ट्रायल चलाया जाए. घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाये. साथ ही अधिवक्ता के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी बिहार सरकार के द्वारा जल्द से जल्द दी जाए.
अधिवक्ता ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार जल्द से जल्द इस पूरे मामले में एक्शन में नहीं आती है तो, उनका ये विरोध-प्रदर्शन सड़कों पर उतरेगा.