पटना: राजधानी पटना में स्थित इको पार्क (Patna Eco Park) में बड़ी संख्या में युवा और बच्चे पहुंचकर एडवेंचर कारनामे कर रहे हैं. हाल के दिनों में ही पटना के इको पार्क में एडवेंचर पार्क (Adventure Park In Eco Park) बनाया गया है. जहां बड़ी संख्या में लोग आकर वॉल क्लाइंबिंग और रोप क्लाइंबिंग जैसे कारनामे कर रहे हैं. पहले जो युवा अक्सर फिल्मों में इस तरह के कारनामे करते देखते थे, अब वह पटना के एडवेंचर पार्क में आकर कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: पटना में भी अब म्यूजिकल फव्वारे का उठा सकेंगे लुत्फ, 5000 लोग एक साथ बैठकर देखेंगे फिल्म
एडवेंचर पार्क में आने वाले युवा ऐसे कार्य में काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. कोलकाता से आए एक युवक अभिषेक सिंह का कहना है कि पटना में भी इस तरीके की चीज उपलब्ध है, जिसे देखकर अच्छा लग रहा है. यहां वॉल क्लाइंबिंग, रोप क्लाइंबिंग किया जा सकता है. युवक ने बताया कि पार्क में बहुत मजा आया और यहां बहुत अच्छी चीज है. आमतौर पर पार्कों में इस तरह देखने को नहीं मिलता है.
एडवेंचर पार्क में रांची से आए प्रदुमन कुमार ने बताया कि पटना आए तो घूमने का मौका मिला. सभी ने कहा कि पार्क चलना है. पार्क आकर देखा, तो पता चला कि एडवेंचर पार्क बनाया गया है. निश्चित तौर पर जो चीजें फिल्मों में देखते थे, वैसे कारनामे करने को मिल रहा है. प्रदुमन ने बताया कि पार्क आकर बहुत अच्छा लग रहा है.
'पार्क पूरी तरह से सुरक्षित है. यहां किसी भी तरह का कोई डर नहीं है. बहुत अच्छा अनुभव रहा. इस एडवेंचर पार्क का मजा ही कुछ और है. हम सोचे भी नहीं थे कि पटना में भी ऐसा कुछ है. लेकिन यहां हमलोग बहुत मजा कर रहे हैं.' -प्रदुमन कुमार, सैलानी
पहली बार इस तरह के पार्क में आए हैं. काफी कुछ करने को मिला है और बहुत मजा भी आया. हमने वाल वाकिंग भी किया. अब रोप क्लाइंबिंग भी करेंगे. जैसा यहां के लोगों ने बताया था वैसा ही पटना का या एडवेंचर पार्क है. पटना आने का जब भी मौका मिलेगा इस पार्क में आएंगे. -निक्की कुमारी, सैलानी
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP