ETV Bharat / state

सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव अभियान जारी, कक्षा 5 और 8 के बच्चों के लिए विशेष प्रावधान

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 4:32 PM IST

बिहार के 72 हजार सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव अभियान के जरिए नामांकन आज से शुरू हो गया है. इस मेगा अभियान में ना सिर्फ स्कूलों के शिक्षक बल्कि हेड मास्टर, शिक्षा सेवी आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदियों और टोला सेवक को भी लगाया गया है.

पटना
पटना

पटना: बिहार के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में बुधवार से मेगा नामांकन अभियान शुरू हो गया है. कक्षा 1 से 9 तक सरकारी स्कूलों में स्कूल से किसी कारणवश बाहर रहने वाले अनामांकित या ड्रॉपआउट बच्चों की पहचान कर दाखिला किया जाएगा. इस अभियान में कक्षा 5 और कक्षा 8 में पढ़ने वाले बच्चों को अगली कक्षा में नामांकन के लिए विशेष प्रावधान भी इस वर्ष किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कैमूरः DM ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, राजस्व वसूली बढ़ाने का दिया निर्देश

आज से शुरू हो गया नामांकन
बिहार के 72 हजार सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव अभियान के जरिए नामांकन आज से शुरू हो गया है. इस मेगा अभियान में ना सिर्फ स्कूलों के शिक्षक बल्कि हेड मास्टर, शिक्षा सेवी आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदियों और टोला सेवक को भी लगाया गया है. इस वर्ष कक्षा एक से कक्षा 8 तक के बच्चों को अगली कक्षा में बिना परीक्षा लिए ही प्रमोट किया जा रहा है. कोरोना महामारी की वजह से यह लगातार दूसरा वर्ष है जब बिना परीक्षा लिए प्रमोट करने की व्यवस्था सरकारी स्कूलों में करनी पड़ी है. हालांकि, कक्षा 6 और कक्षा 9 में एडमिशन के लिए सरकार को अपने मौजूदा प्रावधानों में संशोधन या बदलाव की जरूरत पड़ेगी क्योंकि शिक्षा का अधिकार कानून के तहत कक्षा 5 से कक्षा 6 में जाने वाले बच्चे और कक्षा 8 से कक्षा 9 में जाने वाले बच्चों को वार्षिक परीक्षा पास करना अनिवार्य है.

टीसी के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश
बिना परीक्षा पास किए कक्षा 5 और कक्षा आठ के बच्चों को टीसी नहीं मिल सकती और जब तक टीसी नहीं मिलेगी तब तक वह दूसरे विद्यालय में प्रवेश नहीं पा सकेंगे. लेकिन इस वर्ष विशेष प्रावधान के तहत बिहार सरकार इसमें शिथिलता का प्रावधान करेगी. इस बात की पुष्टि प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने की है. मंत्रिमंडल से स्वीकृति मिलने के बाद शिक्षा विभाग जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस बाबत गाइडलाइन जारी करेगा और तब कक्षा 5 और कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को टीसी जारी करने का निर्देश दिया जाएगा ताकि वह अगली कक्षा में नामांकन करा सकें.

ये भी पढ़ें- 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय से निपटा लें सारे काम, निजीकरण के खिलाफ हड़ताल

1 से 8 तक के बच्चों को किया जाएगा प्रमोट
बता दें कि कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को बिना परीक्षा लिए प्रमोट करने का सैद्धांतिक निर्णय सरकार ने लिया है. कक्षा 5 और कक्षा आठ के बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के लिए मंत्रिमंडल से स्वीकृति लेने की प्रक्रिया चल रही है। जो बच्चे अगली कक्षा में प्रमोट होंगे उन्हें अगली कक्षा में पढ़ाई में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए सरकार ने 3 महीने का कैच अप कोर्स भी इस वर्ष कराने का निर्णय लिया है।

पटना: बिहार के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में बुधवार से मेगा नामांकन अभियान शुरू हो गया है. कक्षा 1 से 9 तक सरकारी स्कूलों में स्कूल से किसी कारणवश बाहर रहने वाले अनामांकित या ड्रॉपआउट बच्चों की पहचान कर दाखिला किया जाएगा. इस अभियान में कक्षा 5 और कक्षा 8 में पढ़ने वाले बच्चों को अगली कक्षा में नामांकन के लिए विशेष प्रावधान भी इस वर्ष किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कैमूरः DM ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, राजस्व वसूली बढ़ाने का दिया निर्देश

आज से शुरू हो गया नामांकन
बिहार के 72 हजार सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव अभियान के जरिए नामांकन आज से शुरू हो गया है. इस मेगा अभियान में ना सिर्फ स्कूलों के शिक्षक बल्कि हेड मास्टर, शिक्षा सेवी आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदियों और टोला सेवक को भी लगाया गया है. इस वर्ष कक्षा एक से कक्षा 8 तक के बच्चों को अगली कक्षा में बिना परीक्षा लिए ही प्रमोट किया जा रहा है. कोरोना महामारी की वजह से यह लगातार दूसरा वर्ष है जब बिना परीक्षा लिए प्रमोट करने की व्यवस्था सरकारी स्कूलों में करनी पड़ी है. हालांकि, कक्षा 6 और कक्षा 9 में एडमिशन के लिए सरकार को अपने मौजूदा प्रावधानों में संशोधन या बदलाव की जरूरत पड़ेगी क्योंकि शिक्षा का अधिकार कानून के तहत कक्षा 5 से कक्षा 6 में जाने वाले बच्चे और कक्षा 8 से कक्षा 9 में जाने वाले बच्चों को वार्षिक परीक्षा पास करना अनिवार्य है.

टीसी के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश
बिना परीक्षा पास किए कक्षा 5 और कक्षा आठ के बच्चों को टीसी नहीं मिल सकती और जब तक टीसी नहीं मिलेगी तब तक वह दूसरे विद्यालय में प्रवेश नहीं पा सकेंगे. लेकिन इस वर्ष विशेष प्रावधान के तहत बिहार सरकार इसमें शिथिलता का प्रावधान करेगी. इस बात की पुष्टि प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने की है. मंत्रिमंडल से स्वीकृति मिलने के बाद शिक्षा विभाग जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस बाबत गाइडलाइन जारी करेगा और तब कक्षा 5 और कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को टीसी जारी करने का निर्देश दिया जाएगा ताकि वह अगली कक्षा में नामांकन करा सकें.

ये भी पढ़ें- 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय से निपटा लें सारे काम, निजीकरण के खिलाफ हड़ताल

1 से 8 तक के बच्चों को किया जाएगा प्रमोट
बता दें कि कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को बिना परीक्षा लिए प्रमोट करने का सैद्धांतिक निर्णय सरकार ने लिया है. कक्षा 5 और कक्षा आठ के बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के लिए मंत्रिमंडल से स्वीकृति लेने की प्रक्रिया चल रही है। जो बच्चे अगली कक्षा में प्रमोट होंगे उन्हें अगली कक्षा में पढ़ाई में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए सरकार ने 3 महीने का कैच अप कोर्स भी इस वर्ष कराने का निर्णय लिया है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.