पटना: बिहार के तीसरे चरण की 78 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 33 हजार 783 मतदान केंद्र बनाए गए. जिनमें 5 हजार वैसे मतदान केंद्र हैं. जहां कमजोर वर्ग के मतदाता वोट डालेंगे. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि तीसरे चरण के मतदान के लिए आयोग ने पूरी तैयारी कर ली. तीसरे चरण में 2 हजार 810 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी.
प्रशासन ने कर ली पूरी तैयारी
दरअसल, 80 साल से ऊपर के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं के लिए 18 हजार 594 पोस्टल बैलट निर्गत किए गए हैं. बाल्मीकि नगर लोकसभा उपचुनाव की भी तैयारी पूरी कर ली गई है. लोकसभा उपचुनाव के लिए 2 हजार 4 सौ 78 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.