पटना: नीट परीक्षा 2022 का परिणाम आने के बाद इस बार परीक्षा में लड़कियों का दबदबा बना हुआ है. राजधानी पटना से सटे पालीगंज प्रखंड के कल्याणपुर गांव निवासी चांदसी प्रसाद बिंद की बेटी अदिति कुमारी ने नीट परीक्षा (Aditi Kumari NEET Exam 2022) में पूरे देश में 372वां रैक हासिल किया है. वहीं बिहार में नीट परीक्षा परिणाम में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस खबर के बाद से परिवार, गांव और पूरे प्रखंड में खुशी का माहौल है.
यह भी पढ़ें: NEET Topper 2022: नीट में पटना के अक्षत रंजन ने मारी बाजी, बताया अपनी सफलता का राज
मां के साथ रहकर करती थी तैयारी: बता दें कि अदिति कुमारी नीट परीक्षा की तैयारी को लेकर अपनी मां अनिता कुमारी के साथ पटना में रहकर पढ़ाई करती थी. पूरे बिहार में दूसरा स्थान आने के बाद मां-बाप सभी के चेहरे पर खुशी झलतक रही है. दूसरा स्थान आने के बाद जब अदिति कुमारी अपनी मां अनिता कुमारी के साथ अपने पैतृक गांव पालीगंज के कल्याणपुर पहुंची तो पंचायत के मुखिया आनंद कुमार के अलावा तमाम पंचायत के लोग एवं परिवार के लोगों ने ढोल बाजे के साथ अदिति कुमारी का स्वागत किया और माला पहनाकर ढेर सारी बधाई दी.
पिता की आंखों से ढलके आंसू: अदिति कुमारी के पिता चांदसी प्रसाद बिंद 'बैंक ऑफ इंडिया' में कैशियर का काम करते हैं इसके अलावा खेती-बाड़ी भी देखते हैं. जब बेटी ने पूरे बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पिता के आंखों से आंसू भी साफ तौर पर झलक रहे थें.
पूरे देश में हासिल किया 372 वां रैंक: अदिति कुमारी ने नीट परीक्षा 2022 में 720 अंक में से 690 अंक हासिल कर बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं अदिति का पूरे देश में 372 वां स्थान है, उन्होंने दसवीं की पढ़ाई पटना के संत कैरेंस स्कूल से की, जबकि 12वीं की पढ़ाई संत माइकल स्कूल दीघा पटना से पूरी की. शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहने वाली अदिति ने 12वीं में 97% अंक हासिल किए. अब वो अपने नीट परिक्षा के रिजल्ट से बेहद खुश हैं.
"मेरी बच्ची अदिति ने नीट परीक्षा में पूरे बिहार भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. मुझे बेहद खुशी है और इसी तरह से आगे मेरी बच्ची बढ़ती रहे और पूरे गांव समाज का नाम रोशन करती रहे. आगे जो भी इसका निर्णय होगा उसके साथ हम सभी लोग खड़े हैं और जो भी इस का सपना है उसे हम सभी लोग मिलकर पूरा करेंगे." -चांदसी प्रसाद बिंद, अदिति के पिता
"मुझे यकीन था कि नीट परीक्षा में मैं बेहतर करूंगी लेकिन यह नहीं पता था कि बिहार में दूसरा स्थान लाऊंगी जहां इस परीक्षा में 18लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. मैं काफी खुश हूं, मेरा सपना है एक बेहतर और अच्छा इंसान बनने के साथ डॉक्टर बनना और लोगों की बेहतर सेवा करना. हर समाज और हर वर्ग के लोगों की सेवा करना ही मेरा प्रथम कर्तव्य है, इसलिए आगे और बेहतर करूंगी और डॉक्टर बनकर अपने गांव समाज पूरे प्रखंड का नाम रोशन करूंगी."-अदिति कुमारी, छात्रा
"नीट परीक्षा में बिहार में दूसरा स्थान हमारे पंचायत की रहने वाली अदिति कुमारी ने लाया है जब से लाया है, हम सभी लोग काफी खुश हैं. अदिति कुमारी अपने गांव पहुंची तो हम सभी लोगों ने उसका स्वागत किया. आज शिक्षा से कुछ भी करना संभव है, पहले शिक्षा से लड़कियों को दूर रखा जाता था लेकिन आज अदिति कुमारी ने सभी लड़कियों और उनके परिवार को अच्छा जवाब दिया है. शिक्षा अगर लड़कियों को मिले तो आगे वह अपने देश समाज गांव का नाम रोशन कर सकती हैं. इसलिए सभी माता-पिता और उन लड़कियों से अनुरोध है कि शिक्षा ग्रहण करें और कड़ी मेहनत करते हुए एक अच्छा इंसान बने साथ ही अपने गांव समाज का नाम रोशन करें. अदिति कुमारी ने पूरे गांव समाज का नाम और रौशन किया है साथ ही उसका जो भी सपना है, वह भी जरूर पूरा होगा." -आनंद कुमार, पंचायत के मुखिया
पढ़ें-बक्सर में किसान की बेटी ने नीट परीक्षा पास कर पिता का सिर किया ऊंचा