पटना: दिवंगत जेडीयू छात्र नेता कन्हैया कौशिक की याद में गुरुवार को शोकसभा की गई. जहां एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार पहुंचे. दिवंगत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्होंने कहा कि कन्हैया कौशिक के हत्यारों को पुलिस जल्द ही पकड़ लेगी. हालांकि इस केस से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी को तलाश रही है.
एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि मुख्य आरोपी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसके लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआईटी भी गठित की गई है. जल्द से जल्द मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सरकार पर विपक्ष हमलावर
छात्र जेडीयू नेता कन्हैया कौशिक के हत्या मामले को लेकर विपक्ष भी सरकार पर लगातार निशाना साधता रहा है. वहीं, शहर में छात्र संघ की ओर से अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन भी किया जा रहा है.
'नहीं हो सकती कन्हैया की भरपाई'
बता दें कि छात्र जेडीयू बिहार की ओर से संगठन के दिवंगत प्रदेश प्रवक्ता कन्हैया कौशिक की याद में शोकसभा का आयोजन किया गया. जहां नेताओं ने कन्हैया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कन्हैया को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर छात्र जेडीयू के प्रभारी और जेडीयू विधान पार्षद डॉ. रणबीर नंदन ने कहा कि कन्हैया मेरे बेटे जैसा था. उसका जाना हमारे लिए बेहद ही दुखद है. उनके निधन से छात्र जेडीयू को जो क्षति हुई, उसकी भरपाई मुश्किल है.
याद में होगा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
विधान पार्षद ने ये भी कहा कि उनकी याद में छात्र जेडीयू अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल को संयोजक बनाया गया है. डॉ. नंदन ने कहा कि कन्हैया के हत्यारे को कानून के साथ-साथ प्रकृति भी सजा देगी.