ETV Bharat / state

बोले ADG- नहीं बख्शे जाएंगे JDU छात्र नेता कन्हैया कौशिक के हत्यारे - patna news

छात्र जेडीयू नेता कन्हैया कौशिक की शोकसभा में पहुंचे एडीजी मुख्यालय ने कहा कि कन्हैया के हत्यारोंं की गिरफ्तारी जल्द होगी. इसके लिए एसआईटी काम कर रही है.

एडीजी मुख्यालय
एडीजी मुख्यालय
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 5:52 PM IST

पटना: दिवंगत जेडीयू छात्र नेता कन्हैया कौशिक की याद में गुरुवार को शोकसभा की गई. जहां एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार पहुंचे. दिवंगत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्होंने कहा कि कन्हैया कौशिक के हत्यारों को पुलिस जल्द ही पकड़ लेगी. हालांकि इस केस से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी को तलाश रही है.

एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि मुख्य आरोपी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसके लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआईटी भी गठित की गई है. जल्द से जल्द मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

patna
छात्र जेडीयू नेता कन्हैया कौशिक की शोकसभा

सरकार पर विपक्ष हमलावर
छात्र जेडीयू नेता कन्हैया कौशिक के हत्या मामले को लेकर विपक्ष भी सरकार पर लगातार निशाना साधता रहा है. वहीं, शहर में छात्र संघ की ओर से अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन भी किया जा रहा है.

एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार

'नहीं हो सकती कन्हैया की भरपाई'
बता दें कि छात्र जेडीयू बिहार की ओर से संगठन के दिवंगत प्रदेश प्रवक्ता कन्हैया कौशिक की याद में शोकसभा का आयोजन किया गया. जहां नेताओं ने कन्हैया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कन्हैया को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर छात्र जेडीयू के प्रभारी और जेडीयू विधान पार्षद डॉ. रणबीर नंदन ने कहा कि कन्हैया मेरे बेटे जैसा था. उसका जाना हमारे लिए बेहद ही दुखद है. उनके निधन से छात्र जेडीयू को जो क्षति हुई, उसकी भरपाई मुश्किल है.

याद में होगा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
विधान पार्षद ने ये भी कहा कि उनकी याद में छात्र जेडीयू अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल को संयोजक बनाया गया है. डॉ. नंदन ने कहा कि कन्हैया के हत्यारे को कानून के साथ-साथ प्रकृति भी सजा देगी.

पटना: दिवंगत जेडीयू छात्र नेता कन्हैया कौशिक की याद में गुरुवार को शोकसभा की गई. जहां एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार पहुंचे. दिवंगत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्होंने कहा कि कन्हैया कौशिक के हत्यारों को पुलिस जल्द ही पकड़ लेगी. हालांकि इस केस से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी को तलाश रही है.

एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि मुख्य आरोपी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसके लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआईटी भी गठित की गई है. जल्द से जल्द मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

patna
छात्र जेडीयू नेता कन्हैया कौशिक की शोकसभा

सरकार पर विपक्ष हमलावर
छात्र जेडीयू नेता कन्हैया कौशिक के हत्या मामले को लेकर विपक्ष भी सरकार पर लगातार निशाना साधता रहा है. वहीं, शहर में छात्र संघ की ओर से अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन भी किया जा रहा है.

एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार

'नहीं हो सकती कन्हैया की भरपाई'
बता दें कि छात्र जेडीयू बिहार की ओर से संगठन के दिवंगत प्रदेश प्रवक्ता कन्हैया कौशिक की याद में शोकसभा का आयोजन किया गया. जहां नेताओं ने कन्हैया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कन्हैया को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर छात्र जेडीयू के प्रभारी और जेडीयू विधान पार्षद डॉ. रणबीर नंदन ने कहा कि कन्हैया मेरे बेटे जैसा था. उसका जाना हमारे लिए बेहद ही दुखद है. उनके निधन से छात्र जेडीयू को जो क्षति हुई, उसकी भरपाई मुश्किल है.

याद में होगा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
विधान पार्षद ने ये भी कहा कि उनकी याद में छात्र जेडीयू अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल को संयोजक बनाया गया है. डॉ. नंदन ने कहा कि कन्हैया के हत्यारे को कानून के साथ-साथ प्रकृति भी सजा देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.