पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 16 जिलों के 71 सीटों पर और दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 17 जिलों के 94 सीटों पर संपन्न हो चुका है. वहीं आज 15 जिलों के कुल 78 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान चल रहा है. स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए आयोग ने पूरी व्यवस्था कर रखी है.
पटना पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. सभी सीमावर्ती इलाकों जैसे नेपाल, बंगाल से सटे इलाकों में चेक पोस्ट लगाए गए हैं. साथ ही एसएसबी के जवानों को भी लगाया गया है. ताकि मतदान के समय कोई समस्या ना उत्पन्न हो.
'सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद पर'
'अश्वरोही सैनिकों की भी तैनाती की गई हैं जो लगातार नदी वाले इलाकों में पेट्रोलिंग कर रहे हैं. साथ ही मोटर बोट के जरिए भी अभी लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. आयोग की तरफ से हर छोटी-बड़ी चीजों की मॉनिटरिंग की जा रही है. सभी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद पर है. अभी तक किसी जगह से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई है. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है.' जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय
बता दें कि जो संवेदनशील इलाके हैं, वहां पर अतिरिक्त विशेष सुरक्षा बलों और अतिरिक्त अधिकारियों की भी तैनाती की गई है. ताकि निष्पक्ष तरीके से मतदान हो सके. विधानसभा चुनाव को भय मुक्त बनाने के लिए केंद्रीय पुलिस बलों के साथ बिहार पुलिस के लगातार हर गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.