पटना: कोरोना वायरस की उत्पन्न स्थिति के बाद राज्य में लॉकडाउन जारी है. इसी बीच खबर आ रही है कि नेपाल से कई लोग बिहार में प्रवेश कर गए हैं. इस संबंध में रक्सौल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी की ओर से बेतिया के डीएम को चिट्ठी भी लिखी गई है. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि इस मामले में राज्य के सभी सीमावर्ती जिलों को हाई अलर्ट कर दिया गया है.
अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि अभी तक नेपाल से कोई भी बिहार में नहीं घुसा है. लेकिन घुसने की संभावना है. इस संबंध में सभी सीमावर्ती जिलों के डीएम और एसपी को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं, एसएसपी को भी हाई अलर्ट रहने के लिए आदेश जारी कर दिए गए है. गृह सचिव का साफ तौर से कहना है कि कोई भी बिहार में अवैध प्रवेश नहीं कर सकता. सभी तरफ पुलिस चौकसी बरत रही है.
मरकज मामले पर होगी कार्रवाई
बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने अपनी चिट्ठी में जालिम मुखिया नामक एक व्यक्ति का जिक्र किया है जो बिहार में कोरोना वायरस फैलाने के लिए नेपाल से कई संदिग्धों को बिहार में प्रवेश करा रहा है. इस सवाल के जवाब में अपर सचिव ने कहा सब पर पुलिस कार्रवाई कर रही है और जो भी दोषी होंगे उसे बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, दिल्ली मरकज मामले पर गृह सचिव ने कहा कि सभी लोगों को चिन्हित कर लिया गया है और सब पर नजरें बनी हुई है.