ETV Bharat / state

अदालतगंज तालाब का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का काम लगभग पूरा, अगले हफ्ते उद्घाटन संभव

अदालतगंज तालाब का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण काम तेजी से चल रहा है. दरअसल स्मार्ट सिटी को लेकर ये प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. ईटीवी भारत ने जब इसकी पड़ताल की तो निर्माण करने वाली कंपनी ने बताया कि 1 सप्ताह के अंदर 'स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट' को सौंप दिया जाएगा.

adalat ganj pond inauguration
adalat ganj pond inauguration
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 6:12 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वकांक्षी परियोजना में से एक अदालतगंज तालाब के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की योजना है. ताकि पटना शहर के बीचों-बीच लोग शुद्ध वातावरण में रह सकें. इसका निर्माण कार्य स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- पटना में 100 साल पुरानी इमारतों की भरमार, ढहने का खतरा, नीति बनाने की मांग

10 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण
लगभग 10 करोड़ की लागत से इस परियोजना पर काम चल रहा है. मार्च 2019 से इस परियोजना का काम शुरू हुआ था. मार्च 2020 में ही इस काम को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित था. लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के चलते काम पर असर पड़ा. हालांकि अब ये लगभग पूरा बनकर तैयार हो चुका है. किसी भी समय सरकार इस तालाब को शहरवासियों को तोहफे के रूप में दे सकती है.

adalat ganj pond inauguration
एक सप्ताह के अंदर स्मार्ट सिटी को सौंपा जाएगा तालाब

'तलाब का काम लगभग पूरा हो चुका है. 1 सप्ताह के अंदर इसको स्मार्ट सिटी को सौंप दिया जाएगा.' - सुभाष सुमन, केयरटेकर

raw
अदालतगंज तालाब

किसी भी समय हो सकता है उद्घाटन
स्मार्ट सिटी गठन होने के बाद पटना में तीन महत्वपूर्ण काम होने थे. इसमें गांधी मैदान में मेगा स्क्रीन, वीरचंद पटेल पथ को स्मार्ट बनाने के अलावा अदालतगंज तालाब के सौंदर्यीकरण का भी काम होना था. गांधी मैदान में मेगा स्क्रीन चालू हुआ, लेकिन कोरोना के कारण उसे फिर से बंद कर दिया गया. इधर, स्मार्ट पथ का काम प्रगति पर है. तो वहीं, अदालतगंज तालाब का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. किसी भी समय उसका उद्घाटन सरकार कर सकती है.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वकांक्षी परियोजना में से एक अदालतगंज तालाब के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की योजना है. ताकि पटना शहर के बीचों-बीच लोग शुद्ध वातावरण में रह सकें. इसका निर्माण कार्य स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- पटना में 100 साल पुरानी इमारतों की भरमार, ढहने का खतरा, नीति बनाने की मांग

10 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण
लगभग 10 करोड़ की लागत से इस परियोजना पर काम चल रहा है. मार्च 2019 से इस परियोजना का काम शुरू हुआ था. मार्च 2020 में ही इस काम को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित था. लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के चलते काम पर असर पड़ा. हालांकि अब ये लगभग पूरा बनकर तैयार हो चुका है. किसी भी समय सरकार इस तालाब को शहरवासियों को तोहफे के रूप में दे सकती है.

adalat ganj pond inauguration
एक सप्ताह के अंदर स्मार्ट सिटी को सौंपा जाएगा तालाब

'तलाब का काम लगभग पूरा हो चुका है. 1 सप्ताह के अंदर इसको स्मार्ट सिटी को सौंप दिया जाएगा.' - सुभाष सुमन, केयरटेकर

raw
अदालतगंज तालाब

किसी भी समय हो सकता है उद्घाटन
स्मार्ट सिटी गठन होने के बाद पटना में तीन महत्वपूर्ण काम होने थे. इसमें गांधी मैदान में मेगा स्क्रीन, वीरचंद पटेल पथ को स्मार्ट बनाने के अलावा अदालतगंज तालाब के सौंदर्यीकरण का भी काम होना था. गांधी मैदान में मेगा स्क्रीन चालू हुआ, लेकिन कोरोना के कारण उसे फिर से बंद कर दिया गया. इधर, स्मार्ट पथ का काम प्रगति पर है. तो वहीं, अदालतगंज तालाब का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. किसी भी समय उसका उद्घाटन सरकार कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.