पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वकांक्षी परियोजना में से एक अदालतगंज तालाब के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की योजना है. ताकि पटना शहर के बीचों-बीच लोग शुद्ध वातावरण में रह सकें. इसका निर्माण कार्य स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- पटना में 100 साल पुरानी इमारतों की भरमार, ढहने का खतरा, नीति बनाने की मांग
10 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण
लगभग 10 करोड़ की लागत से इस परियोजना पर काम चल रहा है. मार्च 2019 से इस परियोजना का काम शुरू हुआ था. मार्च 2020 में ही इस काम को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित था. लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के चलते काम पर असर पड़ा. हालांकि अब ये लगभग पूरा बनकर तैयार हो चुका है. किसी भी समय सरकार इस तालाब को शहरवासियों को तोहफे के रूप में दे सकती है.
'तलाब का काम लगभग पूरा हो चुका है. 1 सप्ताह के अंदर इसको स्मार्ट सिटी को सौंप दिया जाएगा.' - सुभाष सुमन, केयरटेकर
किसी भी समय हो सकता है उद्घाटन
स्मार्ट सिटी गठन होने के बाद पटना में तीन महत्वपूर्ण काम होने थे. इसमें गांधी मैदान में मेगा स्क्रीन, वीरचंद पटेल पथ को स्मार्ट बनाने के अलावा अदालतगंज तालाब के सौंदर्यीकरण का भी काम होना था. गांधी मैदान में मेगा स्क्रीन चालू हुआ, लेकिन कोरोना के कारण उसे फिर से बंद कर दिया गया. इधर, स्मार्ट पथ का काम प्रगति पर है. तो वहीं, अदालतगंज तालाब का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. किसी भी समय उसका उद्घाटन सरकार कर सकती है.