पटना: जिले के कारगिल चौक स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर आल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स (एक्टू) और इंकलाबी नौजवान सभा ने माल्यार्पण कर शहीद भगत सिंह को याद किया. सभी ने भगत सिंह अमर रहे के नारे भी लगाए.
वही एक्टू नेता रणविजय ने बिहार सरकार और जिला प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार की तरफ से भगत सिंह की जयंती पर कोई आयोजन नहीं किया गया. यह बिल्कुल गलत है. शहीद भगत सिंह की प्रतिमा की साफ-सफाई भी नहीं हुई.
सरकार से रोजगार देने की मांग
साथ ही उन्होंने कहा कि भगत सिंह के जन्म दिवस पर हम संकल्प लेते हैं कि भगत सिंह के सपनों को पूरा करेंगे और एक भारत बनाने का प्रयास करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि आज के दिन को रोजगार अधिकार दिवस के रूप में हम मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि तमाम जो युवा हैं उन्हें सरकार रोजगार दे.