- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पटनाः ये चर्चा इन दिनों जोरों पर हैं कि अब रानी चटर्जी भी बिग बॉस में नजर आएंगी. आपको बता दें कि ये बातें हम ऐसे ही नहीं कह रहे, दरअसल हाल ही में रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने अपने सेट को बिग बॉस का हाउस बनाया है. जहां उनकी सबसे अच्छी दोस्त रिंकू घोष भी नजर आ रही हैं, जो रानी से मिलने के लिए सेट पर आई हैं. इस सेट पर रानी चटर्जी अपनी दोस्त के साथ गपशप का आनंद लेती हुई नजर आ रही हैं. रानी ने सेट का माहौल बिग बॉस हाउस जैसे बनाया है.
ये भी पढ़ेंः भोजपुरी एक्ट्रेस Rani Chatterjee ने कहा- 'मुझे तो तेरी लत लग गई', मच गया हंगामा
रानी की पोस्ट में दिखा बिग बॉस हाउसः रानी चटर्जी की ये पोस्ट देखकर उनके फैंस समझ गए हैं कि अब रानी बिग बॉस में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. रिंकू घोष के साथ वीडियो साझा करते हुए, रानी चटर्जी ने कैप्शन में लिखा "हमारी चैटर ऑन है ... यह मस्तमौली के सेट पर हमारा बिग बॉस हाउस है." आपको बता दें कि रिंकू घोष और रानी चटर्जी दोनों भोजपुरी दुनिया के बड़े नाम हैं. हालांकि आमतौर पर दो बड़ी एक्ट्रेस एक दूसरे की बहुत अचछी दोस्त नहीं हो सकती, लेकिन रिंकू घोष और रानी चटर्जी की दोस्ती बड़ी पक्की है.
फैंस कर रहे मजेदार कमेंटः रानी चटर्जी के इस वीडियो पर उनके फैंस मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं, साथ ही उनसे पूछ रहे हैं कि आप बिग बॉस हाउस में कब जाएंगी. वैसे, यह अभी तक पक्की खबर नहीं है कि रानी चटर्जी बिग बॉस के अगले सीजन में उसका हिस्सा होंगी या नहीं, वैसे अगर रानी चटर्जी बिग बॉस हाउस में जाती हैं, तो भोजपुरी उद्योग के कई छुपे हुए राज जानने को मिलेगें.
6 बार मिला है सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्डः आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म्स की प्रसिद्ध कलाकार रानी चटर्जी ने भोजपुरी फिल्म 'सासुरल बड़ा पैसा वला (2004) के साथ अपनी स्क्रीन डेब्यू की थी. उस फिल्म में उन्हें मनोज तिवारी के साथ देखा गया था. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया और ये एक सुपर हिट फिल्म बन गई. इस फिल्म के बाद वह काफी प्रसिद्ध हो गईं. रानी को 6 बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए भोजपुरी पुरस्कार भी मिला है. अभिनेत्री ने दिलजले, छैला बाबू, फूल बानल अंगार, गंगा यमुना सरस्वती, नागिन, रानी नं. 786, इंस्पेक्टर चांदनी, रानी चाली सासुरल, राउडी रानी, प्रेम देवानी और शेरनी जैसी सैकड़ों भोजपुरी फिल्में की हैं.