ETV Bharat / state

Bhojpuri Holi Song 2023: खेसारी की मुरुगिया ने फिर मचाया बवाल- 'ई होली असली में मानीS.. मुरुगिया तसली में बनी' हुआ वायरल - होली सॉन्ग मुरुगिया तसली में बनी

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Actor Khesari Lal Yadav) का एक गाना इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. जो होली को लेकर रिलीज हुआ है, हालांकि होली में अभी काफी देर है, लेकिन खेसारी के इस वीडियो सॉन्ग को देखकर लोग मस्ती में सराबोर हैं, इस गाना को 5 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

खेसारी लाल यादव व अन्य
खेसारी लाल यादव व अन्य
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 9:20 AM IST

Updated : Jan 27, 2023, 12:03 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः मुरुगी को लेकर खेसारी लाल इन दिनों काफी चर्चा में हैं. नए साल पर आया गाना 'मुरुगीया आरा के हीअ' पर बवाल मचाने के बाद अब खेसारी होली सॉन्ग 'मुरुगिया तसली में बनी' (Murugiya Tasli Me Bani) लेकर आए हैं. 'मुरुगीया आरा के हीअ' को लेकर खेसारी ट्रोल तक हो गए थे. इसके अलावा पिछले साल उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो एक्ट्रेस पूनम दुबे के साथ हाथ में मुर्गी लेकर डांस करते दिखे थे. अब होली पर आए इस गाने में वो एक्ट्रेस पारुल यादव के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढे़ंः मुर्गी ना बा बुझाता लंदन से आइल कोहिनूर बा, ट्रोल के बाद फेसबुक लाइव आकर खेसारी ने दिया जवा

फिमेल सिंगर नेहा राज ने गाया गानाः सारेगामा हम भोजपुरी चैनल से ये गाना कल यानी 26 जनवरी को ही रीलीज हुआ है, जो काफी बवाल मचा रहा है, दर्शक गाने को बार-बार देख रहे हैं. इस गाने को खेसारी लाल के साथ नेहा राज ने गाया है. 26 जनवरी को रिल गाने का रिलिक्स काफी अच्छा है, जिसे कृष्णा बेदर्दी ने कम्पोज किया है. म्यूजिक डॉयरेक्टर राजू खान हैं, जबकि कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा हैं. ये गाना होली के मौके पर होने वाली मस्ती को और ज्यादा मंनोरंजक बनाने के लिए काफी है.

दर्शकों को काफी पसंद आ रहा गानाः गाने में खेसारी लाल अपनी को एक्ट्रेस पारुल यादव से कहते हैं आरा से मुर्गी लेके आईल बनी.. सबके भेटाई तानीS तानीS... ई होली असली में मनीS.. मुरुगिया तसली में बनीS. गाने में दोनों के डांस मूव दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं. लोग भर-भरकर कमेंट भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले खेसारी लाल का गाना 'परीक्षा दस के' भी काफी वायरल हुआ था, जिसमें वो एक्ट्रेस सपना चौहान के साथ मस्ती करते नजर आए थे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः मुरुगी को लेकर खेसारी लाल इन दिनों काफी चर्चा में हैं. नए साल पर आया गाना 'मुरुगीया आरा के हीअ' पर बवाल मचाने के बाद अब खेसारी होली सॉन्ग 'मुरुगिया तसली में बनी' (Murugiya Tasli Me Bani) लेकर आए हैं. 'मुरुगीया आरा के हीअ' को लेकर खेसारी ट्रोल तक हो गए थे. इसके अलावा पिछले साल उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो एक्ट्रेस पूनम दुबे के साथ हाथ में मुर्गी लेकर डांस करते दिखे थे. अब होली पर आए इस गाने में वो एक्ट्रेस पारुल यादव के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढे़ंः मुर्गी ना बा बुझाता लंदन से आइल कोहिनूर बा, ट्रोल के बाद फेसबुक लाइव आकर खेसारी ने दिया जवा

फिमेल सिंगर नेहा राज ने गाया गानाः सारेगामा हम भोजपुरी चैनल से ये गाना कल यानी 26 जनवरी को ही रीलीज हुआ है, जो काफी बवाल मचा रहा है, दर्शक गाने को बार-बार देख रहे हैं. इस गाने को खेसारी लाल के साथ नेहा राज ने गाया है. 26 जनवरी को रिल गाने का रिलिक्स काफी अच्छा है, जिसे कृष्णा बेदर्दी ने कम्पोज किया है. म्यूजिक डॉयरेक्टर राजू खान हैं, जबकि कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा हैं. ये गाना होली के मौके पर होने वाली मस्ती को और ज्यादा मंनोरंजक बनाने के लिए काफी है.

दर्शकों को काफी पसंद आ रहा गानाः गाने में खेसारी लाल अपनी को एक्ट्रेस पारुल यादव से कहते हैं आरा से मुर्गी लेके आईल बनी.. सबके भेटाई तानीS तानीS... ई होली असली में मनीS.. मुरुगिया तसली में बनीS. गाने में दोनों के डांस मूव दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं. लोग भर-भरकर कमेंट भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले खेसारी लाल का गाना 'परीक्षा दस के' भी काफी वायरल हुआ था, जिसमें वो एक्ट्रेस सपना चौहान के साथ मस्ती करते नजर आए थे.

Last Updated : Jan 27, 2023, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.