पटना: लॉकडाउन में कुछ लोग पुलिस और डॉक्टरों पर हमले कर कर रहे है. इसके बाद बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पर जो हमले हो रहे हैं वह काफी दुखद और निंदनीय है. कोरोना वायरस उन्मूलन के लिए लॉकडाउन में अपनी जान को हथेली पर रखकर फ्रंट लाइन पर ये लोग ड्यूटी कर रहे है. एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कर्मियों पर हमला को कानून का सीधा उल्लंघन बताया है.
कानूनी कार्रवाई की मांग
पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने मांग कि है कि इन कांडों में संलिप्त रहे सभी लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि दोषी पर त्वरित न्यायालय गठित कर इन्हें समय सीमा के तहत सजा दिलाने का प्रावधान काम किया जाए. मृत्युंजय सिंह ने मुख्यालय से इस मामले पर संज्ञान लेने के साथ-साथ सरकार से भी संज्ञान लेने का अनुरोध किया है.
योद्धा से कम नहीं ये कर्मी
बता दें कि देश कोरोना से लड़ रहा है. इस लड़ाई से लड़ने के लिए पूरे देश में पीएम ने लॉकडाउन घोषित कर दिया है. हालांकि इलाज जारी है. जरूरी चीजें मिल रही हैं. कोरोना वायरस के इस खौफ के बीच डॉक्टर, पुलिसकर्मी योद्धा से कम नहीं हैं. देश के डॉक्टर पुलिकर्मी मीडियाकर्मी रात और दिन कोरोना का काम तमाम करने में जुटे हुए हैं. इन लोगों को सलाम करने की जरुरत है मारपीट करने की नही. ईटीवी भारत विपदा के इस घड़ी में लोगों कर्मीचारियों की मदद करने का अपील करता है.