पटना: शहर के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी में आम रास्ते को बंद करने का विरोध करना रिटायर्ड आईएएस रमेश कुमार शर्मा को बहुत महंगा पड़ा. रिटायर्ड आईएएस अधिकारी पर पड़ोस के ही एक दंपती ने एसिड से हमला कर दिया. हालांकि, इस हमले में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. इसलिए एसिड उनके शरीर पर न गिरकर सड़क पर फैल गया.
ये भी पढ़ें- सिजेरियन ऑपरेशन से प्रसव का बढ़ा चलन, DMCH अधीक्षक बोले- लोगों में जागरुकता बढ़ाने की जरूरत
रिटायर्ड आईएएस पर जानलेवा हमला
दरअसल, सुबह रमेश कुमार शर्मा मार्निंग वॉक कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान पड़ोस के ही दंपती ने पहले तो उन्हें धक्का मारकर गिरा दिया. इसके बाद लात-घूसों से उनकी जमकर पिटाई की. मुंह के बल गिरने से उनका एक दांत टूट गया. पिटाई के बाद दंपती ने बाथरूम साफ करने वाले एसिड से रिटायर्ड आईएएस अधिकारी को जलाने की कोशिश की. लेकिन, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी बाल-बाल बच गये. इस मामले में पीड़ित की ओर से शास्त्रीनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है.
संयुक्त सचिव के पद से हुए सेवानिवृत्त
मिली जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय रमेश कुमार शर्मा संयुक्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद शास्त्रीनगर के शिवपुरी इलाके में रहते हैं. रमेश कुमार शर्मा के परिवार वालों को जैसे ही इस घटना का पता चला, वे घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके बाद जख्मी को इनकम टैक्स स्थित गार्डिनर अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया.
ये भी पढ़ें- बाबा रे बाबा ! खोल रखी है अंधविश्वास की दुकान, 29 मिनट में कैंसर भी होता है ठीक !
आम रास्ते को किया जा रहा बंद
बता दें कि शिवपुरी इलाके में पीसीसी रोड पर आरोपित दंपती बाउंड्री बनवाकर रास्ते को बंद कर रहे थे. जबकि, रास्ता आम लोगों के आने-जाने का है. निर्माण कार्य कराने के लिए मटेरियल भी मंगवा रखा है. इस मामले में स्थानीय लोगों ने भी विरोध किया है. इसी का विरोध रमेश कुमार शर्मा ने भी किया था. शास्त्रीनगर थाना प्रभारी रामशंकर सिंह ने बताया कि लिखित आवेदन मिला है. मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.