पटना: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला का विराट मंदिर बनाने के लिए पटना के महावीर मंदिर की ओर से दो करोड़ रुपए की दूसरी किस्त भेंट की गई. अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय को महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने दान दिया (Kishore Kunal Donated for Construction of Temple) है. इस दौरान श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा और धनुषवीर सिंह भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: आचार्य किशोर कुणाल का ऐलान- राम मंदिर निर्माण के लिए दिए जाएंगे 10 करोड़ रुपये
पिछले साल दो अप्रैल को रामनवमी के दिन महावीर मंदिर न्यास की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए दान (Donation for Construction of Ram Temple) के तहत दो करोड़ रुपए की पहली किस्त भेंट की गई थी. उसी दिन श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का बैंक खाता खुला था. 9 नवंबर 2019 को अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि स्थान पर राम मन्दिर निर्माण के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के दिन ही आचार्य किशोर कुणाल ने दस करोड़ रुपए की सहयोग राशि मंदिर निर्माण के लिए देने की घोषणा की थी. उसी के तहत लगातार दो वर्षों में कुल चार करोड़ रुपए की राशि अब तक श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव को सौंपी जा चुकी है.
आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण होने तक महावीर मंदिर न्यास की ओर से दस करोड़ रुपए की पूरी राशि सौंप दी जाएगी. अयोध्या पर दो किताबें लिख चुके आचार्य किशोर कुणाल ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय से सुप्रीम कोर्ट तक श्रीराम जन्मभूमि के मुकदमे में पक्षकार एवं विधिक सहयोगी की भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर के लिए दान पर बोले बलियावी- हर व्यक्ति को है धार्मिक स्वतंत्रता
रामलला के जन्मस्थान को स्थापित करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में प्रस्तुत नक्शा इतिहास के ज्ञाता आचार्य किशोर कुणाल ने तैयार किया था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले में आचार्य किशोर कुणाल के नक्शे में वर्णित जन्मस्थान को ही मान्यता मिली. तीन करोड़ के सालाना खर्च से चल रही राम रसोई अयोध्या में महावीर मन्दिर, पटना की ओर से संचालित राम रसोई भारत भर में ख्याति पा रहा है.
श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में रामलला का दर्शन करने देश-दुनिया के कोने-कोने से आनेवाले रामभक्तों को राम रसोई में निःशुल्क शुद्ध भोजन कराया जाता है. श्री रामजन्मभूमि से सटे अमावा राम मंदिर परिसर में चल रही राम रसोई में प्रतिदिन लगभग दो हजार श्रद्धालु बिहारी शैली में पूछ-पूछ कर पड़ोसे जाने वाले देशी व्यंजन ग्रहण करते हैं.
अखंड दीप और आरती के लिए गाय का घी और भोग का चावलमहावीर मंदिर की ओर से अयोध्या में रामलला के अस्थाई मन्दिर में निरंतर प्रज्वलित अखंड दीप और पांच बार होनेवाली आरती के लिए गाय का शुद्ध घी भी दिया जा रहा है. रामलला को भोग के लिए कैमूर के मोकरी का गोविन्द भोग चावल भी पटना के महावीर मन्दिर द्वारा श्रद्धा स्वरूप दिया जा रहा है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP