ETV Bharat / state

बिहार में बाढ़ की स्थिति अब तक नॉर्मल- जल संसाधन विभाग

author img

By

Published : Jun 30, 2020, 10:40 PM IST

जल संसाधन विभाग के अनुसार कोसी, गंडक और सोन बराज में क्षमता से कम पानी प्रवाहित हो रहा है. जल संसाधन विभाग द्वारा प्रत्येक 2 घंटे में इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं बाढ़ प्रभावित जिलों में जाकर बांध का निरीक्षण किया.

पटना
पटना

पटना: बिहार में संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. इसी क्रम में बिहार सरकार की ओर से जल संसाधन और आपदा विभाग को बाढ़ पूर्व समस्त तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही आपदा विभाग ने बाढ़ प्रभावित जिलों में कुल 25 एनडीआरएफ और एसडीआरएस की टीम की तैनाती की है. वहीं, मुख्यालय लेवल पर पांच आपदा सुरक्षा बलों को रिजर्व भी रखा गया है. बताया जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर इन्हें भी प्रभावित जिलों में भेजा जाएगा.

पटना
जलस्तर के आंकड़े

जल संसाधन विभाग के अनुसार कोसी, गंडक और सोन बराज में क्षमता से कम पानी प्रवाहित हो रहा है. जल संसाधन विभाग द्वारा प्रत्येक 2 घंटे में इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं बाढ़ प्रभावित जिलों में जाकर बांध का निरीक्षण किया. जल संसाधन विभाग के मंगलवार सुबह 10 बजे तक के रिपोर्ट के अनुसार बागमती, कमला बलान, अधवारा, झंझारपुर और महानंदा नदी में खतरे के निशान के ऊपर पानी बह रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बाढ़ से इस बार कम प्रभावित होगा बिहार
जल संसाधन विभाग के मुताबिक के इन नदियों में पानी तो जरूर बढ़ रहा है. लेकिन सभी नदियों में पानी घटने के प्रगति पर है. साथ ही जल संसाधन विभाग ने बताया कि नेपाल में इस वर्ष कम बरसात हुई है. जिस वजह से इन नदियों में पानी कम बह रहा है. इसलिए बिहार में बाढ़ की स्थिति अभी नॉर्मल है. साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि पिछले साल की अपेक्षाकृत इस बार बिहार बाढ़ से कम प्रभावित होगा.

पटना: बिहार में संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. इसी क्रम में बिहार सरकार की ओर से जल संसाधन और आपदा विभाग को बाढ़ पूर्व समस्त तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही आपदा विभाग ने बाढ़ प्रभावित जिलों में कुल 25 एनडीआरएफ और एसडीआरएस की टीम की तैनाती की है. वहीं, मुख्यालय लेवल पर पांच आपदा सुरक्षा बलों को रिजर्व भी रखा गया है. बताया जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर इन्हें भी प्रभावित जिलों में भेजा जाएगा.

पटना
जलस्तर के आंकड़े

जल संसाधन विभाग के अनुसार कोसी, गंडक और सोन बराज में क्षमता से कम पानी प्रवाहित हो रहा है. जल संसाधन विभाग द्वारा प्रत्येक 2 घंटे में इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं बाढ़ प्रभावित जिलों में जाकर बांध का निरीक्षण किया. जल संसाधन विभाग के मंगलवार सुबह 10 बजे तक के रिपोर्ट के अनुसार बागमती, कमला बलान, अधवारा, झंझारपुर और महानंदा नदी में खतरे के निशान के ऊपर पानी बह रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बाढ़ से इस बार कम प्रभावित होगा बिहार
जल संसाधन विभाग के मुताबिक के इन नदियों में पानी तो जरूर बढ़ रहा है. लेकिन सभी नदियों में पानी घटने के प्रगति पर है. साथ ही जल संसाधन विभाग ने बताया कि नेपाल में इस वर्ष कम बरसात हुई है. जिस वजह से इन नदियों में पानी कम बह रहा है. इसलिए बिहार में बाढ़ की स्थिति अभी नॉर्मल है. साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि पिछले साल की अपेक्षाकृत इस बार बिहार बाढ़ से कम प्रभावित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.