ETV Bharat / state

RJD अध्यक्ष जगदानंद सिंह का हटना तय, नए अध्यक्ष की खोज शुरू

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) पिछले डेढ़ महीने से पार्टी से नाराज चल रहे हैं. अब ऐसी चर्चा है कि नाराज जगदानंद सिंह की छुट्टी होने वाली है और अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर

जगदानंद सिंह
जगदानंद सिंह
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 5:49 PM IST

पटना: बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ गया है. ऐसे में पार्टी से नाराज चल रहे प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का जाना तय माना जा रहा है. इस बीच, आरजेडी सूत्रों का दावा है कि आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के सिंगापुर जाने के पूर्व बिहार प्रदेश के नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा संभव है.

इसे भी पढ़ेंः RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जगदानंद के जाने पर सस्पेंस, तेजस्वी बोले- नाराज नहीं

जगदानंद सिंह की होगी 'छुट्टी' : आरजेडी सूत्रों के मुताबिक, किडनी प्रत्यारोपण के लिए लालू प्रसाद 23 या 24 नवंबर को सिंगापुर जाने वाले हैं. संभावना व्यक्त की जा रही है उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी उनके साथ सिंगापुर जाएं. वैसे, किडनी प्रत्यारोपण को लेकर अंतिम फैसला सिंगापुर में चिकित्सकों के परीक्षण के बाद ही होना है.

जगदानंद सिंह ने दिल्‍ली में लालू से की मुलाकात : इधर चर्चा ये भी है कि जगदानंद सिंह ने पिछले दिनों दिल्‍ली में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी. जगदानंद सिंह की लालू यादव से लंबी बातचीत हुई थी. जगदानंद ने अपनी तबीयत का हवाला देकर प्रदेश अध्‍यक्ष पद की जिम्‍मेदारी से मुक्‍त करने का आग्रह किया था.

इसे भी पढ़ेंः यूं मुस्कुरा कर टाल दी सुधाकर सिंह ने पिता के इस्तीफे की बात, सवाल पर साधी चुप्पी

45 दिनों से आरजेडी प्रदेश कार्यालय नहीं आए जगदा बाबू: ऐसे में, बिहार प्रदेश अध्यक्ष को लेकर ऊहापोह की स्थिति समाप्त हो सकती है. जगदानंद सिंह 45 दिनों से अधिक समय से आरजेडी प्रदेश कार्यालय नहीं आए हैं. आरजेडी के कुछ लोग जहां उनके पुत्र सुधाकर सिंह के मंत्री पद से हटाए जाने के बाद उनकी नाराजगी की बात कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग उनके स्वास्थ्य का हवाला दे रहे हैं.

अब्दुल बारी सिद्दीकी होंगे RJD के प्रदेश अध्यक्ष!: वैसे, सूत्रों का दावा है कि अब सिंह का प्रदेश अध्यक्ष से छुट्टी तय माना जा रहा है. ऐसे में नए प्रदेश अध्यक्ष की खोज भी प्रारंभ हो गई है. अब कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं. अब्दुल बारी सिद्दीकी पहले भी प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके पहले शिवचंद्र राम का नाम भी चर्चा में रह चुका है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सिंगापुर जाने से पहले प्रदेश अध्यक्ष पद से जुड़ी दुविधा और तमाम पदाधिकारियों की नियुक्ति संबंधी घोषणा वे कर सकते हैं. माना जा रहा है कि लालू प्रसाद इस बार सिंगापुर लंबे समय तक रह सकते हैं.

पटना: बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ गया है. ऐसे में पार्टी से नाराज चल रहे प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का जाना तय माना जा रहा है. इस बीच, आरजेडी सूत्रों का दावा है कि आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के सिंगापुर जाने के पूर्व बिहार प्रदेश के नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा संभव है.

इसे भी पढ़ेंः RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जगदानंद के जाने पर सस्पेंस, तेजस्वी बोले- नाराज नहीं

जगदानंद सिंह की होगी 'छुट्टी' : आरजेडी सूत्रों के मुताबिक, किडनी प्रत्यारोपण के लिए लालू प्रसाद 23 या 24 नवंबर को सिंगापुर जाने वाले हैं. संभावना व्यक्त की जा रही है उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी उनके साथ सिंगापुर जाएं. वैसे, किडनी प्रत्यारोपण को लेकर अंतिम फैसला सिंगापुर में चिकित्सकों के परीक्षण के बाद ही होना है.

जगदानंद सिंह ने दिल्‍ली में लालू से की मुलाकात : इधर चर्चा ये भी है कि जगदानंद सिंह ने पिछले दिनों दिल्‍ली में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी. जगदानंद सिंह की लालू यादव से लंबी बातचीत हुई थी. जगदानंद ने अपनी तबीयत का हवाला देकर प्रदेश अध्‍यक्ष पद की जिम्‍मेदारी से मुक्‍त करने का आग्रह किया था.

इसे भी पढ़ेंः यूं मुस्कुरा कर टाल दी सुधाकर सिंह ने पिता के इस्तीफे की बात, सवाल पर साधी चुप्पी

45 दिनों से आरजेडी प्रदेश कार्यालय नहीं आए जगदा बाबू: ऐसे में, बिहार प्रदेश अध्यक्ष को लेकर ऊहापोह की स्थिति समाप्त हो सकती है. जगदानंद सिंह 45 दिनों से अधिक समय से आरजेडी प्रदेश कार्यालय नहीं आए हैं. आरजेडी के कुछ लोग जहां उनके पुत्र सुधाकर सिंह के मंत्री पद से हटाए जाने के बाद उनकी नाराजगी की बात कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग उनके स्वास्थ्य का हवाला दे रहे हैं.

अब्दुल बारी सिद्दीकी होंगे RJD के प्रदेश अध्यक्ष!: वैसे, सूत्रों का दावा है कि अब सिंह का प्रदेश अध्यक्ष से छुट्टी तय माना जा रहा है. ऐसे में नए प्रदेश अध्यक्ष की खोज भी प्रारंभ हो गई है. अब कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं. अब्दुल बारी सिद्दीकी पहले भी प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके पहले शिवचंद्र राम का नाम भी चर्चा में रह चुका है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सिंगापुर जाने से पहले प्रदेश अध्यक्ष पद से जुड़ी दुविधा और तमाम पदाधिकारियों की नियुक्ति संबंधी घोषणा वे कर सकते हैं. माना जा रहा है कि लालू प्रसाद इस बार सिंगापुर लंबे समय तक रह सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.