पटना: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. सभी 70 सीटों में से 63 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है. अरविंद केजरीवाल की पार्टी की इस जीत के बाद बिहार में भी आप कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. आप कार्यालय में जीत का जश्न दिवाली से कम न रहा. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.
कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर, गुलाल लगाते हुए आप पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए और पटाखे फोड़े. वहीं, पटना की गलियों में विजयी जुलूस निकाला गया. जुलूस में मौजूद रहे आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने जो काम किया है. उसी के आधार पर दिल्ली की जनता ने जीत हासिल करवाई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली का चुनाव बाघ और बकरी की चुनाव रहा जहां भाजपा का पूरा सम्राज्य वहां अकेले अरविंद केजरीवाल चित कर दिया.
गांधी की प्रतिमा में किया माल्यार्पण
दिल्ली में विधानसभा चुनाव में जीत का डंका बजाते हुए पटना सिटी में आप आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने अपने नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता के साथ जीत का जश्न मनाया. पटना सिटी के गौरहट्टा मोड़ पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई के साथ दिल्ली की जनता को भी बधाई दी. मनोज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की दिल्ली की जनता सब जानती है. आज जिस तरह अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जो काम किया है वो काम दिल्ली में विख्यात है.