भागलपुर: आम आदमी पार्टी (AAP) के बिहार प्रभारी और दिल्ली के बुराड़ी से विधायक संजीव झा (AAP MLA Sanjeev Jha) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम ने प्रदेश में ट्रांसफर और पोस्टिंग (Transfer and Posting) को व्यापार बना दिया है.
ये भी पढ़ें: नीतीश सरकार फेल, जनता को तीसरे विकल्प की जरुरत : AAP MLA
एक दिवसीय भागलपुर दौरे पर आए आप के बिहार प्रभारी डॉ. संजीव झा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में ट्रांसफर और पोस्टिंग बहुत बड़ा व्यापार बन चुका है. यही कारण है कि बिहार में अफसर लूट रहे हैं और जनता की सुनी नहीं जा रही है.
संजीव झा ने कहा कि वर्तमान में बिहार में चल रही सरकार से जनता परेशान है. राज्य में विधि व्यवस्था चरमराई हुई है. भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और मुख्यमंत्री शराबबंदी का ढिंढोरा पीट रहे हैं.
ये भी पढ़ें: RJD में मचे घमासान के बीच नाराज तेज प्रताप ने बनाया 'छात्र जनशक्ति परिषद'
आप नेता ने कहा कि सीएम जितना भी ढिंढोरा पीट लें, लेकिन सबको पता है कि बिहार में शराबबंदी के साथ-साथ एक बहुत मजबूत नेटवर्क तैयार हुआ है. पहले शराब, शराब की दुकान से मिल रही थी, लेकिन अब वह शराब पुलिस थाने से मिल रही है. उन्होंने कहा कि अब तो बिहार में पुलिस थाने में ट्रांसफर और पोस्टिंग इस बात पर तय की जाती है कि कहां से किस थाने से शराब से रेवेन्यू आता है, उसी आधार पर थाने में पोस्टिंग होती है.
संजीव झा ने कहा कि अब तो बिहार सरकार में शामिल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधायक उन्हीं के डिप्टी सीएम के खिलाफ कहते हैं कि डिप्टी सीएम घूम-घूम कर गाड़ी में पैसे की उगाही करते हैं और यहां के इंजीनियर घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा जाता है.
ये भी पढ़ें: 'संघ के सामने झुक गए हैं नीतीश कुमार, सिलेबस से महापुरुषों को बाहर करना इसका प्रमाण'
आप नेता ने कहा कि इन सब मुद्दों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंह नहीं खोलते हैं. इससे स्पष्ट समझ में आता है कि मुख्यमंत्री बेबस हैं, लाचार हैं और मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी प्यारी है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिस उम्मीद से चुना था, उस पर वह खरा नहीं उतर पा रहे हैं.
संजीव झा ने कहा कि इसलिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने तय किया है कि बिहार में वर्तमान की व्यवस्था को लेकर जनता के बीच जाएगी और अपनी बातों को रखेगा. जनता के न्याय के लिए लड़ाई लड़ेगा और बिहार में केजरीवाल मॉडल लागू किया जाएगा. बिहार में एक विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी बनकर उभरेगी.