पटना: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की दोबारा प्रचंड जीत के बाद पूरे देश में दिल्ली मॉडल चर्चा का विषय बना हुआ है. इस जीत से उत्साहित आप ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इसको लेकर आप के मीडिया प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि बिहार के सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी.
बबलू कुमार ने बताया कि आम आदमी पार्टी बिहार के सभी जिलों में मजबूत है. पार्टी की मजबूती के लिए लोग लगातार संघर्ष भी कर रहे हैं. बिहार में चुनाव को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने ऐलान किया है कि सभी सीटों पर 'आप' चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा अन्य घोषणा पार्टी आलाकमान कर सकते हैं. बिहार में जल्द बिहार प्रभारी संजय सिंह के कार्यक्रम का निर्धारण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: चिराग पासवान ने 119 सीटों पर ठोका दावा, कही ये बड़ी बातें
'वो चेहरा प्रशांत किशोर में दिखता है'
वहीं, प्रशांत किशोर को लेकर 'आप' के मीडिया प्रभारी ने कहा कि दिल्ली चुनाव में प्रचंड जीत में प्रशांत किशोर का महत्वपूर्ण भूमिका है. प्रशांत किशोर 'आप' से जुड़ते हैं, तो ये पार्टी के लिए अच्छी बात होगी. बिहार में दिशा देने के लिए एक व्यक्ति की जरूरत है, वो चेहरा प्रशांत किशोर में दिखता है.