पटना(दानापुर): राजधानी से सटे दानापुर खगौल थाना क्षेत्र में देर शाम बेखौफ अपराधियों ने खगौल लख के पास कार सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद खगौल पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए दानापुर सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस को देखकर कार में सवार दो संदिग्ध अपराधी कार को छोड़कर फरार हो गये.
युवक की हत्या
बताया जा रहा है कि सीयाज स्मार्ट हाइब्रीट डेल्टा की एक लग्जरी कार जैसे ही नवनिर्मित बड़ा नाला पुल के पास पहुंची. वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस को देखते ही कार में सवार दो संदिग्ध युवक भाग खड़े हुए. जांच क्रम में पता चला कि लग्जरी इलेक्ट्रॉनिक कार प्राइम मुवर मोबीलीटी कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है. जिसका नंबर KA51AC7543 कर्नाटक राज्य का है. वहीं, मृतक के पॉकेट से एक मोबाइल फोन और 400 रूपये बरामद किये गये हैं. शव को प्रथम दृष्टया में देखने से प्रतीत होता है कि पीछे से उसके सिर में तबातोड़ गोली मारकर हत्या की गई हो. मृतक रामाकांत राय कल्याणपुर डीह अथमलगोला का पुत्र राजा बताया जा रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
वही, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि मृतक के पॉकेट से मोबाइल मिला है. जब इस मोबाईल में मिले एक व्यक्ति के नंबर से बात की गयी तो हत्या हो जाने की बात सूनी गई. इसके बाद उक्त व्यक्ति ने फोन बंद कर दिया. उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतित होता है कि हत्या कहीं और की गई है. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए ले जाने के क्रम में पुलिस की मुस्तैदी देख दोनों संदिग्ध भाग खड़े हुए. मोबाइल की और नंबरों की जांच की जा रही है.