पटना(बाढ़): अथमलगोला थाना क्षेत्र के बुढरा गांव के पास एक बाइक और साइकिल में टक्कर हो गई. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए बख्तियारपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार देने के बाद पटना रेफर कर दिया गया, लेकिन पटना ले जाने के दौरान साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. वहीं, बाइक सवार युवक का इलाज पटना में चल रहा है.
थानाध्यक्ष ने दी मामले पर जानकारी
थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया की मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के ओराई थाना क्षेत्र निवासी 32 वर्षीय लोचन पंडित के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया की मृतक अपनी साइकिल से बुढरा गांव स्थित एक व्यक्ति से बकाया का पैसा लाने जा रहा था. इसी बीच बुढरा और सबनीमा गांव की सीमा के पास अनियंत्रित गति से आ रही बाइक के साथ उसकी टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार और मृतक दोनों गंभीर तौर पर जख्मी हो गए थे. पटना ले जाते समय साइकिल सवार की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- पटना में कारोबारी की सिर में गोली मारकर हत्या
बैग सिलाई कर करता था परिवार का भरण पोषण
मृतक के पड़ोसी अमित कुमार ने बताया की मृतक के दो बच्चे हैं. उन्होंने बताया कि मृतक लोचन पंडित अपने ससुराल सबनीमा स्थित किराये के मकान में रहता था. अमित ने बताया कि लोचन बैग सिलाई कर अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था. वहीं, इस घटना के बाद से पूरे गांव और मृतक के परिजनों में मातम पसर हुआ है.