ETV Bharat / state

मसौढ़ी सिविल कोर्ट में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत, मुकदमों का ऑन द स्पॉट हुआ निपटारा - etv bharat bihar

पटना जिले के मसौढ़ी स्थित सिविल कोर्ट में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपने मुकदमों के निपटारे के लिए पहुंचे. सिविल कोर्ट में लोक अदालत के दो बेंच गठित किए गये थे जिनमें लोगों की भीड़ लगी रही. इस दौरान बहुत सारे मामलों को निपटारा हुआ.

मसौढ़ी सिविल कोर्ट
मसौढ़ी सिविल कोर्ट
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 5:40 PM IST

पटना : अदालत में लंबित मुकदमों (pending cases in court) के जल्दी निस्तारण के लिए शनिवार को मसौढ़ी सिविल कोर्ट (Masaurhi Civil Court) में राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) का आयोजन किया गया. इसमें वैवाहिक परिवारिक, विवाद, मोटर वाहन दुर्घटना, क्लेम, दीवानी मामले, बैंकों के मामले एवं बिजली बिल में सुधार समेत विभिन्न प्रकार के मामलों का 'ऑन द स्पॉट' निस्तारण किया गया.

मसौढ़ी सिविल कोर्ट में लगी लोगों की भीड़: आम जनता को सस्ता और जल्दी न्याय दिलाने और 'ऑन द स्पॉट' फैसला देने को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत प्रत्येक साल राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है. ऐसे में मसौढी सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान लोगों की भीड़ दिखी. लोग बैंक, बिजली बिल एवं अन्य विवादों के निपटारे को लेकर सिविल कोर्ट की राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंच रहे हैं और सैकडों की संख्या में ऑन द स्पॉट फैसला हुआ है. दोनों पक्षों की आपसी सहमति से सौहार्दपूर्ण वातावरण में विवाद का निपटारा किया जाता है.

ये भी पढ़ें :- Patna High Court: राष्ट्रीय लोक अदालत में 200 मामलों का हुआ निपटारा, 7 बेंचों का किया गया था गठन

एसडीजीएम और सीजेएम की दो बेंचों ने निपटाए विवाद : ना कोई कोर्ट की फीस न कोई वकील फैसला ऑन द स्पॉट के तहत राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है, जिसमें मसौढ़ी सिविल कोर्ट में एसडीजीएम और सीजेएम दो बेंच विवादों का फैसला ऑन द स्पॉट कर रही है. एसडीजेएम सपना कुमारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि आपसी सहमति से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पक्षकारों की रजामंदी से विवाद का निपटारा 'ऑन द स्पॉट' किया जाता है.

ये भी पढ़ें :- पटना में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत, 17 मिनट में 1 केस का हुआ निपटारा

पटना : अदालत में लंबित मुकदमों (pending cases in court) के जल्दी निस्तारण के लिए शनिवार को मसौढ़ी सिविल कोर्ट (Masaurhi Civil Court) में राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) का आयोजन किया गया. इसमें वैवाहिक परिवारिक, विवाद, मोटर वाहन दुर्घटना, क्लेम, दीवानी मामले, बैंकों के मामले एवं बिजली बिल में सुधार समेत विभिन्न प्रकार के मामलों का 'ऑन द स्पॉट' निस्तारण किया गया.

मसौढ़ी सिविल कोर्ट में लगी लोगों की भीड़: आम जनता को सस्ता और जल्दी न्याय दिलाने और 'ऑन द स्पॉट' फैसला देने को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत प्रत्येक साल राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है. ऐसे में मसौढी सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान लोगों की भीड़ दिखी. लोग बैंक, बिजली बिल एवं अन्य विवादों के निपटारे को लेकर सिविल कोर्ट की राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंच रहे हैं और सैकडों की संख्या में ऑन द स्पॉट फैसला हुआ है. दोनों पक्षों की आपसी सहमति से सौहार्दपूर्ण वातावरण में विवाद का निपटारा किया जाता है.

ये भी पढ़ें :- Patna High Court: राष्ट्रीय लोक अदालत में 200 मामलों का हुआ निपटारा, 7 बेंचों का किया गया था गठन

एसडीजीएम और सीजेएम की दो बेंचों ने निपटाए विवाद : ना कोई कोर्ट की फीस न कोई वकील फैसला ऑन द स्पॉट के तहत राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है, जिसमें मसौढ़ी सिविल कोर्ट में एसडीजीएम और सीजेएम दो बेंच विवादों का फैसला ऑन द स्पॉट कर रही है. एसडीजेएम सपना कुमारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि आपसी सहमति से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पक्षकारों की रजामंदी से विवाद का निपटारा 'ऑन द स्पॉट' किया जाता है.

ये भी पढ़ें :- पटना में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत, 17 मिनट में 1 केस का हुआ निपटारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.