पटना: अगमकुंआ थाना क्षेत्र के भूत नाथ स्थित एक नाला से अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कम मच गया. जहां स्थानीय लोगों की सूचना पर आई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है.
पूरा मामला पटना सिटी अगमकुंआ थाना क्षेत्र के भूतनाथ इलाके का है. वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. हालांकि सूचना दिए जाने के बाद भी पुलिस काफी देर के बाद पहुंची जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
युवक की नहीं हुई पहचान
फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालन्दा मेडिकल कॉलेज भेज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि अभी तक उस युवक की पहचान नहीं हो पाई है, जहां स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस प्रशासन के सुस्त रवैये के कारण इस इलाके में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है.