पटना: शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के बेली रोड में पुल निर्माण निगम के चल रहे काम में हुए हादसे में 3 बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने दुख प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को 4-4 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है.
बुधवार की देर शाम झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले केशव, करण और साहिल की दर्दनाक मौत हो गई. जिस जगह निर्माण कार्य चल रहा था. वहां ये तीनों बच्चे खेलते-खेलते जा पहुंचे. वहीं, रखा स्लैब इनके ऊपर आ गिरा. स्लैब के नीचे दबे बच्चों की आवाज सुन आसपास के लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़े.
लोगों ने स्लैब हटाने का प्रयास किया लेकिन उसे हटा नहीं सके. बाद में क्रेन से स्लैब को हटाया गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी. बच्चों की मौत की पुष्टि एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने की.
'स्लैब का रख-रखाव सही नहीं'
गुरूवार को बच्चों का पोस्टमार्टम करा उनके शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. परिवार में मातमी माहौल पसरा हुआ है. वहीं, बच्चों के साथ कल शाम घटना स्थल पर खेल रहे ऋषभ राज ने बताया कि अचानक स्लैब गिर गया, जिसमें वो तीनों दब गए.
दूसरी तरफ परिजनों ने कंट्रक्शन कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी ने लापरवाही की है. स्लैब इधर-उधर सड़कों पर पड़े हुए हैं. लिहाजा, ये हादसा हुआ है. अगर स्लैब का रख-रखाव सही से होता, तो उनके बच्चे आज काल के गाल में नहीं समाते.