ETV Bharat / state

9 Years Of Modi Govt: बिहार में होगी चार बड़ी सभाएं, पीएम मोदी का भी दौरा संभव - पीएम मोदी रैली

मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर बीजेपी बिहार में चार बड़ी रैली करने जा रही है. मिशन 35 में लगी बीजेपी इन रैलियों में बड़े नेताओं को आमंत्रित करेगी. पीएम मोदी भी रैली को संबोधित करने के लिए आ सकते हैं.

9 Years Of Modi Govt
9 Years Of Modi Govt
author img

By

Published : May 23, 2023, 6:58 PM IST

मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर बिहार में कार्यक्रम

पटना: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने कमर कस ली है. उत्तर प्रदेश के बाद बिहार सीटों के नजरिए से महत्वपूर्ण है. बिहार में भाजपा 35 सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है. महासंपर्क अभियान के तहत 1 महीने तक पार्टी की ओर से मतदाताओं को भाजपा के नजदीक लाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

पढ़ें- PM Modi in Sydney : 'संबंधों का सबसे बड़ा आधार परस्पर विश्वास-सम्मान, ब्रिस्बेन में वाणिज्य दूतावास खोलेगा भारत'

मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर बिहार में कार्यक्रम: बिहार में भाजपा मिशन मोड में दिख रही है. सम्राट चौधरी के नेतृत्व में भाजपा के समक्ष 35 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य है. अब जबकि लोकसभा चुनाव में काफी कम वक्त बचा है वैसे में महासंपर्क अभियान के जरिए भाजपा जन जन तक पार्टी का संदेश पहुंचना चाहती है. भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर बिहार भाजपा कई कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. 1 महीने तक कई स्तरों पर कार्यक्रम का आयोजन होगा.

"9 साल सरकार के बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है.30 मई से लेकर 30 जून तक अभियान चलेगा. राज्य के अंदर चार बड़ी सभाएं होंगी. हर लोकसभा के अंदर सभा की जाएगी. लाभार्थी सम्मेलन किया जाएगा. समर्थक, व्यापारियों का सम्मेलन होगा. चार बड़ी सभाओं में बड़े नेता आएंगे और 9 साल की सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा. पीएम का आगमन भी हो सकता है."- प्रेम रंजन पटेल, भाजपा प्रवक्ता

चार बड़ी रैली का आयोजन.. पीएम मोदी भी अपेक्षित: महा जनसंपर्क अभियान का रोड मैप पार्टी ने तैयार कर लिया है. 7 और 8 जून को पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा स्तर पर भोजन और परिचर्चा आयोजित की जानी है. 12-13 और 14 जून को संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन विधानसभा स्तर पर किया जाएगा. 15 से 20 जून के बीच लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया जाना है. 21 जून को योग दिवस के मौके पर योग शिविर का आयोजन किया जाना है.

23 जून को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी बूथों पर कार्यक्रम होना है. 25 जून को मन की बात कार्यक्रम लोकसभा क्षेत्र के 1 विधानसभा में होना है. 20 से 30 जून तक घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया जाना है. इसके अलावा पार्टी नेता लोकसभा स्तर पर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से भी मिलेंगे. इसके अलावा चार बड़ी रैली होनी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गृह, मंत्री अमित शाह के अलावा प्रधानमंत्री मोदी की भी रैली अपेक्षित है.

मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर बिहार में कार्यक्रम

पटना: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने कमर कस ली है. उत्तर प्रदेश के बाद बिहार सीटों के नजरिए से महत्वपूर्ण है. बिहार में भाजपा 35 सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है. महासंपर्क अभियान के तहत 1 महीने तक पार्टी की ओर से मतदाताओं को भाजपा के नजदीक लाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

पढ़ें- PM Modi in Sydney : 'संबंधों का सबसे बड़ा आधार परस्पर विश्वास-सम्मान, ब्रिस्बेन में वाणिज्य दूतावास खोलेगा भारत'

मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर बिहार में कार्यक्रम: बिहार में भाजपा मिशन मोड में दिख रही है. सम्राट चौधरी के नेतृत्व में भाजपा के समक्ष 35 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य है. अब जबकि लोकसभा चुनाव में काफी कम वक्त बचा है वैसे में महासंपर्क अभियान के जरिए भाजपा जन जन तक पार्टी का संदेश पहुंचना चाहती है. भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर बिहार भाजपा कई कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. 1 महीने तक कई स्तरों पर कार्यक्रम का आयोजन होगा.

"9 साल सरकार के बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है.30 मई से लेकर 30 जून तक अभियान चलेगा. राज्य के अंदर चार बड़ी सभाएं होंगी. हर लोकसभा के अंदर सभा की जाएगी. लाभार्थी सम्मेलन किया जाएगा. समर्थक, व्यापारियों का सम्मेलन होगा. चार बड़ी सभाओं में बड़े नेता आएंगे और 9 साल की सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा. पीएम का आगमन भी हो सकता है."- प्रेम रंजन पटेल, भाजपा प्रवक्ता

चार बड़ी रैली का आयोजन.. पीएम मोदी भी अपेक्षित: महा जनसंपर्क अभियान का रोड मैप पार्टी ने तैयार कर लिया है. 7 और 8 जून को पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा स्तर पर भोजन और परिचर्चा आयोजित की जानी है. 12-13 और 14 जून को संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन विधानसभा स्तर पर किया जाएगा. 15 से 20 जून के बीच लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया जाना है. 21 जून को योग दिवस के मौके पर योग शिविर का आयोजन किया जाना है.

23 जून को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी बूथों पर कार्यक्रम होना है. 25 जून को मन की बात कार्यक्रम लोकसभा क्षेत्र के 1 विधानसभा में होना है. 20 से 30 जून तक घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया जाना है. इसके अलावा पार्टी नेता लोकसभा स्तर पर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से भी मिलेंगे. इसके अलावा चार बड़ी रैली होनी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गृह, मंत्री अमित शाह के अलावा प्रधानमंत्री मोदी की भी रैली अपेक्षित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.