पटना: पुलिस लाइन में मंगलवार की रात में हुई भारी बारिश के कारण पेड़ गिर गया. इसमें 9 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. पेड़ गिरते ही कैंपस में अफरातफरी मच गई. सभी घायलों को इलाज के लिये पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.जख्मी पुलिसकर्मियों में से तीन की हालत गंभीर बताई जाती है.
आपको बता दें कि राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन ऐसी जगह है जहां पुलिसकर्मियों के लिये रहने की समुचित व्यवस्था नहीं है. जिस तरह बीती रात राजधानी पटना में भारी बारिश हुई उसके बाद पुलिस लाइन के अंदर कई पुराने पेड़ गिर गए. टेंट पर लगभग 4 से 5 पुराने बरगद के पेड़ गिरने से पुलिसकर्मी घायल हो गए.
पुलिसकर्मियों के लिये बनाए जाएंगे नये बैरक
पेड़ गिरने से हथियार भी पेड़ के मलबे के नीचे दबे हैं. घायल जवानों को मलबे से बाहर निकालने के बाद इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच भेजा गया गया है. मौके पर पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि पटना पुलिस लाइन का नवीनीकरण बहुत जल्द शुरू हो जाएगा. यहां बैरक बनाएं जाएंगे. इसे लेकर सरकार ने राशि सैंक्शन कर दी है.
आईजी ने भी लिया स्थिति का जायजा
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी गरिमा मलिक, आईजी संजय सिंह अपने दल-बदल के साथ मौके पर पहुंचे. आईजी ने कहा कि क्षति का आकलन किया जा रहा है. वन विभाग के अधिकारियों से बात हुई है. बैरक के ऊपर से पेड़ को हटाए जाऐंगे तब सही आकलन सामने आएगा. फिलहाल पुलिसकर्मियों के लिये रहने का इंतजाम किया जा रहा है.