मसौढ़ी: जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मचारियों के बाद अब सभी सिविल कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन दिया जा रहा है. ऐसे में अब तक 870 लोगों का टीकाकरण किया गया है.
ये भी पढ़ें.. बेटी हो तो साधना जैसी! महज 19 साल में पैक्स अध्यक्ष बनकर बनाया नया कीर्तिमान
700 स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण
जिसमें 700 स्वास्थ्य कर्मचारियों के बीच टीकाकरण हुआ है, वहीं 170 जिला प्रशासन, नगर परिषद प्रशासन, रेल पुलिस एवं विभिन्न थानों के पुलिस कर्मचारी, पदाधिकारी को कोरोना वैक्सीन दी गई है.
ये भी पढ़ें.. पेट्रोल और डीजल के बढ़ती कीमतों से महंगी हुई सब्जियां, प्याज के दाम निकाल रहे आंसू
गौरतलब है कि फ्रंट लाईन वर्कर्स के बीच टीकाकरण किया गया था. जिसमें एक कोविशील्ड में दस लोगों को टीकाकरण दिया जाता था.अब स्वास्थ्य कर्मचारियों के बाद अन्य विभागों के कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों के बीच दिये जा रहे वैक्सीन के लिए एक वैक्सीन शिल्ड में 20 लोगों के लिए सुविधा दी गई है.