ETV Bharat / state

पटना: आर्ट एंड क्राफ्ट कॉलेज में मनाया गया 81वां स्थापना दिवस, अलग-अलग रंग में दिखे छात्र - स्कल्पचर्स और म्यूरल बनाया

अलग-अलग कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाए छात्रों ने बताया कि इन प्रदर्शनों के माध्यम से कला का जो व्यापक दायरा है, उसे दर्शाने का प्रयास किया गया है. वहीं, छात्राओं ने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग, स्कल्पचर्स और म्यूरल बनाया है.

आर्ट एंड क्राफ्ट कॉलेज
आर्ट एंड क्राफ्ट कॉलेज
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 11:00 PM IST

पटना: राजधानी के विद्यापति मार्ग स्थित पटना विवि के कला और शिल्प महाविद्यालय में शनिवार को 81वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर कला और शिल्प महाविद्यालय के छात्रों ने जल-जीवन-हरियाली, सड़क सुरक्षा, बेकार पड़े सामानों से उपयोगी सामान बनाना जैसे कई विषयों पर कलाकृतियों की प्रदर्शनी कॉलेज कैंपस में लगाई.

patna
नृत्य करती छात्रा

ये प्रदर्शनी 3 दिनों तक कॉलेज परिसर में लगी रहेगी. 3 दिनों तक चलने वाले इस स्थापना दिवस के आखिरी दिन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनी को पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं, इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य अजय पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान कॉलेज के कई भूतपूर्व छात्र और रिटायर्ड प्रोफेसर भी मौजूद रहे.

patna
अलग-अलग कलाकृतियों की प्रदर्शनी

'बिहार को और भी अच्छा बनाना है'
अलग-अलग कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाए छात्रों ने बताया कि इन प्रदर्शनों के माध्यम से कला का जो व्यापक दायरा है, उसे दर्शाने का प्रयास किया गया है. छात्राओं ने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने पेंटिंग, स्कल्पचर्स और म्यूरल बनाया है. इसमें काफी मेहनत लगी है. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से यह मैसेज दिया जा रहा है कि बिहार को अभी और भी अच्छा बनाना है.

patna
मम्मी का परिधान पहने हुए छात्र

'लोगों को कर रहे है एंटरटेन'
ममी का परिधान पहने छात्र राहुल ने बताया कि वो इस परिधान के माध्यम से लोगों को सड़क दुर्घटना के प्रति जागरूक करना चाहते हैं. वहीं, बीएफए प्रथम वर्ष के छात्र अमित ने बताया कि वह ड्रैकुला का रूप लिए हुए है. इसके माध्यम से वो कला का जो व्यापक दायरा है. उसके जरिए लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाए सुमित सिन्हा ने बताया कि उनकी पेंटिंग बहुत खास है, क्योंकि एक छोटी पेंटिंग में एक लाख बार ओम लिखा गया है. उन्होंने बताया कि इसे देखने के लिए उन्होंने एक लेंस रखा है. जिसके माध्यम से ऊँ को पढ़ा जा सकता है.

आर्ट एंड क्राफ्ट कॉलेज में मनाया गया 81 वां स्थापना दिवस

'सभी कम्युनिटी को एक साथ जोड़ कर रखना है'
कॉलेज के प्राचार्य अजय पांडे ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह कॉलेज का सबसे महत्वपूर्ण प्रोग्राम है. इस मौके पर प्रदर्शनी के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है और पूरे कॉलेज कैंपस को कलामय बनाया जाता है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी कम्युनिटी को एक साथ जोड़ कर रखना है.

पटना: राजधानी के विद्यापति मार्ग स्थित पटना विवि के कला और शिल्प महाविद्यालय में शनिवार को 81वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर कला और शिल्प महाविद्यालय के छात्रों ने जल-जीवन-हरियाली, सड़क सुरक्षा, बेकार पड़े सामानों से उपयोगी सामान बनाना जैसे कई विषयों पर कलाकृतियों की प्रदर्शनी कॉलेज कैंपस में लगाई.

patna
नृत्य करती छात्रा

ये प्रदर्शनी 3 दिनों तक कॉलेज परिसर में लगी रहेगी. 3 दिनों तक चलने वाले इस स्थापना दिवस के आखिरी दिन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनी को पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं, इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य अजय पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान कॉलेज के कई भूतपूर्व छात्र और रिटायर्ड प्रोफेसर भी मौजूद रहे.

patna
अलग-अलग कलाकृतियों की प्रदर्शनी

'बिहार को और भी अच्छा बनाना है'
अलग-अलग कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाए छात्रों ने बताया कि इन प्रदर्शनों के माध्यम से कला का जो व्यापक दायरा है, उसे दर्शाने का प्रयास किया गया है. छात्राओं ने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने पेंटिंग, स्कल्पचर्स और म्यूरल बनाया है. इसमें काफी मेहनत लगी है. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से यह मैसेज दिया जा रहा है कि बिहार को अभी और भी अच्छा बनाना है.

patna
मम्मी का परिधान पहने हुए छात्र

'लोगों को कर रहे है एंटरटेन'
ममी का परिधान पहने छात्र राहुल ने बताया कि वो इस परिधान के माध्यम से लोगों को सड़क दुर्घटना के प्रति जागरूक करना चाहते हैं. वहीं, बीएफए प्रथम वर्ष के छात्र अमित ने बताया कि वह ड्रैकुला का रूप लिए हुए है. इसके माध्यम से वो कला का जो व्यापक दायरा है. उसके जरिए लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाए सुमित सिन्हा ने बताया कि उनकी पेंटिंग बहुत खास है, क्योंकि एक छोटी पेंटिंग में एक लाख बार ओम लिखा गया है. उन्होंने बताया कि इसे देखने के लिए उन्होंने एक लेंस रखा है. जिसके माध्यम से ऊँ को पढ़ा जा सकता है.

आर्ट एंड क्राफ्ट कॉलेज में मनाया गया 81 वां स्थापना दिवस

'सभी कम्युनिटी को एक साथ जोड़ कर रखना है'
कॉलेज के प्राचार्य अजय पांडे ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह कॉलेज का सबसे महत्वपूर्ण प्रोग्राम है. इस मौके पर प्रदर्शनी के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है और पूरे कॉलेज कैंपस को कलामय बनाया जाता है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी कम्युनिटी को एक साथ जोड़ कर रखना है.

Intro:राजधानी पटना के विद्यापति मार्ग स्थित पटना विश्वविद्यालय के कला एवं शिल्प महाविद्यालय में शनिवार के दिन 81 वां स्थापना दिवस मनाया गया. स्थापना दिवस के मौके पर कला एवं शिल्प महाविद्यालय के छात्रों ने जल जीवन हरियाली, सड़क सुरक्षा, बेकार पड़ी सामानों से उपयोगी सामान बनाना जैसे कई विषयों पर कलाकृतियों की प्रदर्शनी कॉलेज कैंपस में लगाई है. यह प्रदर्शनी 3 दिनों तक कॉलेज परिसर में लगी रहेगी और 3 दिनों तक चलने वाले इस स्थापना दिवस के आखिरी दिन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनी की पुरस्कार दी जाएगी.


Body:कला एवं शिल्प महाविद्यालय के 81 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य अजय पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर कॉलेज की कई भूतपूर्व छात्र और रिटायर्ड प्रोफेसर भी मौजूद रहे.
विभिन्न कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाए छात्रों ने बताया कि इन प्रदर्शनों के माध्यम से कला का जो व्यापक दायरा है उसे दर्शाने का प्रयास किया गया है. छात्राओं ने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने पेंटिंग, स्कल्पचर्स और म्यूरल बनाया है और इसमें काफी मेहनत लगी है. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से यह मैसेज दिया जा रहा है कि बिहार को और अच्छा अभी बनाना है.
मम्मी का परिधान पहने कलावा सिर्फ महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र राहुल ने बताया कि वह इस परिधान के माध्यम से लोगों को सड़क दुर्घटना के प्रति जागरूक करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि वह पूरे शरीर पर सफेद पट्टी बांधे हुए हैं और बता रहे हैं कि बिना हेलमेट पहने तेज बाइक चलाने के दौरान सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि यह बताकर हुआ सभी को सड़क पर सुरक्षित परिचालन के लिए प्रेरित कर रहे हैं. वही बीएफए प्रथम वर्ष के छात्र अमित ने बताया कि वह ड्रैकुला का रूप लिए हुए हैं और इसके माध्यम से वह कला का जो व्यापक दायरा है उसके जरिए लोगों को इंटरटेन कर रहे हैं.


Conclusion:पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई सुमित सिन्हा ने बताया कि उनकी पेंटिंग बहुत खास है क्योंकि एक छोटी पेंटिंग में एक लाख बार ओम लिखा गया है और इसे देखने के लिए उन्होंने एक लेंस रखा है जिसके माध्यम से ऊँ को पढ़ा जा सकता है. उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने पतली ब्रश का प्रयोग किया है और ढाई महीने की मेहनत के बाद यह तस्वीर अपना रूप ले पाया है.
कॉलेज के प्राचार्य अजय पांडे ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह कॉलेज का सबसे महत्वपूर्ण प्रोग्राम है. इस मौके पर प्रदर्शनी के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी का आयोजन किया जाता है और पूरे कॉलेज कैंपस को कलामय बनाया जाता है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी कम्युनिटी को एक साथ जोड़ कर रखना है. उन्होंने बताया कि इस बार के कार्यक्रम में पर्यावरण और हरियाली पर विशेष ध्यान दिया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.