पटना: कोरोना के बढ़ते संक्रमण और फिर से लॉकडाउन लगने की आशंका के बीच प्रवासी मजदूरों का फिर से बिहार लौटने का सिलसिला शुरू हो चुका है. ट्रेनों में लद कर किसी भी तरह ये प्रवासी लोग बिहार वापस पहुंच रहे हैं. ऐसे में सभी यात्रियों का कोविड टेस्ट स्टेशन पर ही किया जा रहा है. शनिवार को दानापुर स्टेशन पर इसकी एक झलक देखने को मिली. इस दौरान मेडिकल की टीम 30 मिनट लेट पहुंची जिसके कारण यत्रियों को आधे घंटे तक ट्रेन में ही बंद रखा गया.
इसे भी पढ़ें: दानापुर: 134 कोरोना जांच में 1 कोरोना पॉजिटिव मिला
30 मिनट लेट पहुंची मेडिकल टीम
दरअसल, महाराष्ट्र के पुणे से चलकर कोविड-19 स्पेशल ट्रेन शनिवार को दानापुर पहुंची. इस ट्रेन से करीब 800 से ज्यादा प्रवासी लोग बिहार पहुंचे हैं. दानापुर स्टेशन पहुंचने के बाद से ही यात्रियों में स्टेशन से बाहर निकलने की होड़ लगी रही. लेकिन किसी तरह सभी यात्रियों को आधे घंटे के लिए ट्रेन में ही रोके रखा गया. इस दौरान मेडिकल टीम स्टेशन पहुंची और सभी यात्रियों के सैंपल लिए गए. यात्रियों की जांच करने वाली मेडिकल टीम ट्रेन पहुंचने के 30 मिनट बाद पहुंची.
यात्रियों को ट्रेन में ही रखा गया बंद
इस दौरान स्टेशन पर 15 मेडिकल बेंच बनाये गए थे. जहां यात्रियों का कोविड टेस्ट कतार बद्ध तरीके से किया गया. जांच के पहले यात्रियों को आधे घंटे तक ट्रेन के अंदर ही बंद रखा गया. वहीं इस दोरान मीडिया से बात करते हुए दूसरे राज्य से आए लोगों ने बताया कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन लग गया है. जिसकी वजह से काम भी बंद है. इसी वजह से हम लोग बिहार लौटकर आ रहे हैं. वही अनुमंडल अधिकारी ने इस बात को माना कि ट्रेन को आने से पहले मेडिकल टीम को स्टेशन पर मौजूद रहना चाहिए था.