पटना: पिछले साल बिहार की राजधानी पटना में जलजमाव से बाढ़ जैसा नजरा देखने को मिला था. इस दौरान उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी पटना बाढ़ के प्रकोप से नहीं बच पाए थे. मदद की गुहार लगाने के बाद एनडीआरएफ की टीम ने उनके आवास पर पहुंच कर सुशील मोदी समेत उनके परिवार को पानी से बाहर निकाला था. मौसम विभाग ने इस साल भी बिहार में तेज बारिश से बाढ़ की आशंका जताई है.
इस साल पटना को बाढ़ से बचाने के लेकर सरकार और एनडीआरएफ की क्या तैयारियां है. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने बिहटा स्थित एनडीआरएफ कैंप पहुंची. जहां भारत सरकार और राज्य सरकार की तरफ से एनडीआरएफ को क्या खास दिशा- निर्देश दिए गए है. इस पर कमांडेंट विजय कुमार सिन्हा से बातचीत की.
बिहार के 7 जिलों के लिए बन रही रणनीति
9वीं बटालियन एनडीआरएफ कमांडेंट विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि संभावित बाढ़ के खतरे को लेकर बिहार सरकार के प्रधान सचिव के साथ आपदा प्रबंधन को लेकर एक हाई लेवल मिटिंग हुई थी. बैठक में बिहार में बाढ़ से प्रभावित 7 जिलों को लेकर खास चर्चा की गई. राज्य सरकार ने पहले फेज में 7 जिलों को बाढ़ से बचाने के लिए चयनित किया है. दिल्ली स्थित एनडीआरएफ मुख्यालय के तरफ से आदेश मिलने के बाद इन जिलों के लिए 8 टीम को भेजा जाएगा. सभी टीम तैयार है. ये टीम चयनित जिलों में जाकर मौसम और बाढ़ को लेकर जागरूकता अभियान चलाएगी.
राज्य सरकार की ओर से संभावित 7 जिले
बता दें कि बिहार सरकार ने बाढ़ से संभावित 7 जिले को पहले फेज के लिए चयनित किया है. जिनमें कटिहार, बेतिया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गोपालगंज, सुपौल और पटना हैं. एनडीआरएफ कमांडेंट ने बताया कि 6 जिलों में एक-एक एनडीआरएफ टीम की तैनाती को जाएगी. इसके अलावा राजधानी पटना में दो टीमें तैनात की जाएगी. इसके अलावे बिहार के 3 और जिले को भी बाढ़ संभावित जिले की सूची में रखा गया है. जिनमें सहरसा, अररिया और किशनगंज हैं . इन 3 जिलों के लिए मुख्यालय से आदेश मिलने के बाद टीमें तैयार की जाएगी.
कोरोना को लेकर भी तैयार है एनडीआरएफ टीम
कमांडेंट विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम मानव सेवा के लिए सदैव तत्पर है. उनकी टीम कोविड-19 को लेकर भी पूरी तरह से तैयार है. कोरोना संक्रमण को लेकर भी टीम स्पेशल कीट के साथ बिहार के सभी जिले में जाएगी. वहां, इस वायरस को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. बिहार में अभी भी कोविड-19 को प्रकोप जारी है. हालांकि, अभी भी एनडीआरएफ टीम कोरोना को लेकर काम कर रही है. कई टीम कैंप भी लौट चुकी है. लेकिन अब नई चुनौती बाढ़ को लेकर रणनीति बनाई जा रही है.