पटना : बिहार में मंगलवार के दिन अलग-अलग जिलों में हादसे में 8 लोगों की जान चली गई. कैमूर, जमुई मोकामा में डूबने से तीन मौतें हुईं. तो वहीं, सड़क हादसे में पांच लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इन सबके बीच अलग-अलग जिले से 4 शवों की बरामदगी की गई है. इन शवों के मिलने के बाद संबंधित इलाकों में हड़कंप मच गया. पढ़ें जिलेवार खबर...
छपरा में स्वास्थ्य महिला कर्मी की मौत
छपरा में महिला स्वास्थ्य कर्मी सह लियो क्लब फेमिना की पूर्व अध्यक्ष की सड़क हादसे में मौत हो गई. मामला रिविलगंज थाने का है, जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने महिला स्वास्थ्य कर्मी श्वेता कुमारी राय को टक्कर मार दी. श्वेता मांझी स्वास्थ्य केंद्र में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थी और शहर के गुदरी राय के चौक वार्ड 14 की रहने वाली थी.
कैमूर में किसान की मौत
कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव में 20 वर्षीय नवयुवक किसान नदी में डूब गया. इसके चलते उसकी मौत हो गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कैमूर में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास
जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के जददुपुर गांव में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पति ने जहर खा लिया. जानकारी मुताबिक ई-रिक्शा चालक राम प्रवेश ने घरेलु विवाद से तंग आकर ये कदम उठाया. फिलहाल, उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.
नवादा : बस ने बाइक सवार को रौंदा
नवादा के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दोसुत गांव के पास बस ने बाइक सवारों को कुचल दिया. इस सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. दोनों घायलों का इलाज नवादा सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान कौवाकोल के छबैल गांव निवासी अनू कुमार के रूप में हुई है.
नवादा से बरामद हुआ शव
नवादा के सिरदला मंगलवार को जर्रा बाबा मंदिर के पास पेड़ से लटका शव बरामद हुआ है. अधेड़ की पहचान क्षेत्र के गुलाब नगर के 55 वर्षीय बालेश्वर महतो रूप में की गई है, जो करीब 25 दिनों से अपने घर से बाहर था. ग्रामीणों की मानें, तो बालेश्वर मुंबई में गाड़ी चलाता था. मामला सुसाइड का बताया जा रहा है.
समस्तीपुर से बरामद हुआ शव
समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के सुरनिया प्रखंड स्थित धोबीघट्टा किनारे सोमवार सुबह एक युवती की शव बरामद किया गया. मृतक युवती की पहचान की जा चुकी है. परिजनों की मानें, तो युवती पोखर नहाने गई थी. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह का खुलासा किया जा सकेगा.
डंपर ने अधेड़ को रौंदा
भोजपुर के आरा-मोहनिया एनएच-30 हाईवे पर महादेवा चौक के समीप तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने उत्तरदाहा निवासी 35 वर्षीय उपेंद्र कुमार को रौंद दिया. मौके पर ही उपेंद्र की मौत हो गई. मौत के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर बवाल काटा.
नालंदा में सड़क हादसा
नालंदा के बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मार्ग पर मंगलवार को अल्लीपुर गांव में एक बोलेरो अनियंत्रित हो गई. इसके बाद वो बालू लदे खड़े ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों की पहचाने बांके के चांदन थाना क्षेत्र के पडडिया गांव निवासी करू तुरी और रघु सिंह के रूप में की गई है.
लटका मिला शव
बांका पुलिस ने जितारपुर गांव के समीप से चांदन नदी के किनारे पेड़ से लटका हुआ अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. थानाध्यक्ष के मुताबिक शव की शिनाख्त करने के लिए छानबीन की जा रही है. शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी है.
लापता युवक का शव बरामद
जमुई के मोहनपुर पंचायत के कर्रा गांव से सटे कटहरा नदी के पास एक युवक का शव बरामद किया है. शव की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के डोमामरहर गांव के विलास कुमार (18) वर्ष के रूप में की गई. विकास दूसरे राज्य में ट्रक चलाता था. वो दो दिन से घर से लापता था. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डूबने से चार साल की बच्ची की मौत
जमुई के झाझा थानाक्षेत्र अंतगर्त बैजलपुरा गांव मे खेत में बने एक कुंआ में 4 साल की बच्ची गिर गयी, डूबने से बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.
ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत
दानापुर ट्रेन के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई हैं. मृतक महिला रामजीकचक की रहने वाली राजपति देवी बतायी जा रही है. दानापुर पाटलिपुत्र जंक्शन के जीआरपी थाना क्षेत्र के दीघा हाल्ट के पास का मामला.
शिवहर से बरामद हुआ शव
जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के एनएच-104 पर स्थित बाबा भुनेश्वर नाथ मंदिर परिसर के पोखर से एक अज्ञात शव बरामद किया गया है. शव की पहचान मेंसौढा गांव निवासी नथुनी सहनी की पुत्री बबली के रूप में हुई है. पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.
मोकामा में डूबने से एक की मौत
मोकामा प्रखंड के मरांची थानाक्षेत्र में महिला की गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई. त्यागी बाबा ठाकुरबाड़ी के पास गंगा घाट पर महिला सवो देवी पति बालो महतो स्नान के साथ नहाने आई थी. उसी दौरान गहरे पानी में जाने से महिला डूब गई.
बांका से शराब की खेप बरामद
जिले में उत्पाद विभाग की दो अलग अलग टीम को पंजवारा और बाराहाट थाना अंर्तगत वाहन जांच के दौरान शराब की बड़ी खेप बरामद की है. पंजवारा पुल के पास शराब लदी एक ऑटो और खड़हरा स्पीड ब्रेकर के पास एक कार से शराब की बरामदगी की है. ऑटो से 300 एमएल के 180 बोतल और कार से 375 एमएल के 138 बोतल सशराब की बरामदगी की गई.